इमेज कैप्शन, 87वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में मेज़बान नील पैट्रिक हैरिस के पहले मज़ाक ने ही अभिनय के क्षेत्र में नस्लीय विविधता की कमी उजागर कर दी.
इमेज कैप्शन, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम अवॉर्ड की घोषणा से पहले क्रिस पाइन जेनिफ़र लोपेज़ को मंच पर लेकर आए.
इमेज कैप्शन, अपनी फिल्म 'बिगिन अगेन' के गीत, 'लॉस्ट स्टार्स' पर परफ़ॉर्म करते एडम लेवाइन.
इमेज कैप्शन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाली जूलिएन मूर को चूमती नाओमी वॉट्स
इमेज कैप्शन, विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार पोलिश भाषा की फ़िल्म 'इडा' को मिला. इसके निर्देशक पॉवेल पाउलिकोवस्की के भाषण के पहले समापन संगीत दो बार बजाया गया.
इमेज कैप्शन, लेडी गागा ने 'द साउंड ऑफ़ म्यूज़िक' की 50वीं सालगिरह पर विशेष कार्यक्रम पेश किया. फ़ैशन जगत में धूम रही उनके लाल दस्तानों की.
इमेज कैप्शन, मेज़बान नील पैट्रिक हैरिस ने 'सेलमा' के स्टार डेविड ओएलोवो को अपने मज़ाक में शामिल होने के लिए उनकी सीट से खींच लिया.
इमेज कैप्शन, हैरिस ने फ़िल्म 'बर्डमैन' का मज़ाक उड़ाने वाला एक नाटक पेश किया. इसमें वे अपने ड्रेसिंग रूम में बंद हुए और मंच पर आए तो सिर्फ़ अपनी पैंट में.
इमेज कैप्शन, पैट्रीशिया अर्क्वेट को फ़िल्म 'बॉयहुड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुना गया. साथी कलाकार ईथन हॉक ने खुशी से उन्हें चूम लिया.
इमेज कैप्शन, फ़िल्मों से जुड़े कलाकारों, लेखकों, निर्देशकों और दूसरे लोगों को याद करते हुए उनके पोर्ट्रेट पेश किए गए. उसके बाद जेनिफ़र हडसन ने रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दिया.
इमेज कैप्शन, कॉमन और जॉन लेजेंड ने ऑस्कर पाने वाली अपनी फ़िल्म 'सेलमा' का संगीत 'ग्लोरी' पेश कर सबको भावुक कर दिया.
इमेज कैप्शन, 'साउंड ऑफ म्यूज़िक' की 50वीं सालगिरह पर परफॉर्म करतीं लेडी गागा.
इमेज कैप्शन, 'द थियरी ऑफ़ एवरीथिंग' में स्टीफ़न हॉकिंग के अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने के बाद एडी रेडमायन इतने खुश हुए कि पुरस्कार लेना लगभग भूल ही गए.
इमेज कैप्शन, 'बर्डमैन' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार जीतने वाले एलेजांद्रो जी इनारीतू ने मज़ाक किया कि उन्होंने सौभाग्य के लिए माइकल कीटन के कपड़े पहन रखे हैं.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'स्टिल एलिस' में अल्ज़ाइमर्स पीड़ित रोगी की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जूलिएन मूर को मिला.
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'व्हिपलैश' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद जेके साइमंस.
इमेज कैप्शन, 'अमेरिकन स्नाइपर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में ब्रैडली कूपर नामित किए गए. पुरस्कार नहीं मिल पाया पर वो साथी कलाकारों के साथ तस्वीर खिंचवाना नहीं भूले.