अलग अलग देशों के पेट्रोल पंप से वहां की अर्थव्यवस्था को समझा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, पेट्रोल पंप या फ़्यूल स्टेशन के ज़रिए इस दुनिया को समझने की कोशिश की जा सकती है. शहर दर शहर, मुल्क दर मुल्क इसका हुलिया बदल जाता है. यह तस्वीर भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर की है.
इमेज कैप्शन, वेस्ट बैंक में जॉर्डन नदी के पास बसे जेरिको शहर से कुछ दूर जूडियन का रेगिस्तान है. तस्वीर में दिख रहा ऊंट यहां मौजूद एक पेट्रोल पंप के पास सुस्ता रहा है.
इमेज कैप्शन, मकान जैसी इमारत के ऊपर गोरिल्ले का डिज़ाइन और उससे तक़रीबन लटक सी रही एक गाड़ी. ये नज़ारा है जापान के टोक्यो शहर के एक पेट्रोल पंप का.
इमेज कैप्शन, एलेप्पो शहर का एक फ़्यूल स्टेशन. पेट्रोल पंप के माहौल और वहां आने वाली गाड़ियों से आसपास का माहौल, वहां की अर्थव्यवस्था, बाज़ार ढांचे का एक मोटा अंदाज़ा लग सकता है. एलेप्पो संकट से जूझ रहे सीरिया का सबसे बड़ा शहर है.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील से होकर गुज़रने वाली रियो नेग्रो नदी पर तैरता एक पेट्रोल पंप. तेल क़ीमतों में उतार चढ़ाव से दुनिया की तक़रीबन सभी अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं. पेट्रोल पंप चाहे एलेप्पो के हों या लॉस एंजेल्स के, इन्हें देखकर इनकी अर्थव्यवस्थाओं का पैमाना समझा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, लॉस एंजेल्स का हेलियस हाउस गैस स्टेशन. सात महीनों से तेल क़ीमतों में गिरावट जारी है. तेल निर्यातक देशों का राजस्व घाटा बढ़ा है. तेल के खरीदार देशों के उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी ख़बर है.
इमेज कैप्शन, दक्षिणी जर्मनी के टेगेर्नसी झील के पास एक फ़्यूल पंप. 2010 से 2014 के जून तक दुनिया भर में तेल क़ीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल की दर पर तक़रीबन स्थिर थीं. मगर जून के बाद से इसकी क़ीमतें आधे से ज़्यादा गिर चुकी हैं.
इमेज कैप्शन, मिस्र के काहिरा शहर का एक पेट्रोल पंप. 2015 के जनवरी के तीसरे हफ़्ते तक कच्चे तेल की क़ीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे गिर गई हैं. यह मई 2009 के बाद की सबसे कम क़ीमत है.