'हनी सिंह को नहीं समाज को जवाब'
दिल्ली की रैपर रेने वर्मा का हनी सिंह को दिया जवाबी रैप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
उनके रैप को यू-ट्यूब पर दो दिनों के अंदर ही साढ़े पांच लाख से ज़्यादा हिट मिले हैं.
बीबीसी संवाददाता शालू यादव ने उनसे बात की और पूछा कि उनके रैप के पीछे की कहानी क्या है.