महादलित महिलाओं का बैंड
बिहार की राजधानी पटना के क़रीब स्थित ढीबरा गाँव की 12 महादलित महिलाओं ने बनाया है अपना म्यूज़िकल बैंड.
बैंड में शामिल होने से पहले खेत मज़दूर का काम करने वाली इन महिलाओं के जीवन में इस पहल से आया है बड़ा बदलाव.
अब ये महिलाएँ पहले से ज़्यादा कमाती हैं. साथ ही सामाजिक मुद्दों पर सवाल भी उठाती हैं.
बीबीसी हिन्दी के लिए सीटू तिवारी की प्रस्तुति.