खलनायिका की कहानी पोस्टरों की ज़ुबानी

दिल्ली में पोस्टरों और गीत पुस्तिकाओं में फिल्म इतिहास की झांकी.

तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली में एक प्रदर्शनी के ज़रिए भारतीय सिनेमा के एक अलग पक्ष को प्रस्तुत किया गया. खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन ने हाल ही में प्रिया पॉल संग्रह की प्रदर्शनी का आयोजन किया. (सभी कैप्शनः प्रीति मान, तस्वीरें, साभार खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन)
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में पोस्टर, लॉबी पोस्टर, प्रचार पोस्टर व गीत पुस्तिकाओं के रूप में फिल्म इतिहास की कलाकृतियां शामिल की गई थीं.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इन पोस्टर्स के माध्यम से फिल्मों में दूसरी औरत के किरदार को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई थी.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, हिंदी सिनेमा में नायिका के अलावा दूसरी औरत की भूमिका हमेशा दिलचस्प रही है. यह दूसरी औरत, भोली-भाली नायिका के विपरीत नकारात्मक भूमिका में रही.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, 60 और 70 के दशक में इस दूसरी औरत के खलनायिका या एंटी औरत के नए किरदार ने नायिका के बराबर स्क्रीन पर कब्जा कर लिया था. ये वे किरदार थे जिन्हें स्क्रीन पर नायिका के साथ वैम्प या खलनायिका के रूप में प्रदर्शित किया गया.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इन खलनायिकाओं ने दूसरी औरत के रूप में नकारात्मक भूमिका निभाई. वहीं नायिका को मासूम और भोले किरदारों में खलनायिका के अत्याचार का शिकार होते दिखाया गया.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में इन खलनायिकाओं, वेम्प व सिनेमा की नर्तकियों को हिंदी सिनेमा के महत्वपूर्ण अंग की तरह दर्शाया गया है. फिल्म में खलनायिका की भूमिका भी नायिका जितनी ही महत्वपूर्ण थी.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी को तीन भागों में दर्शाया गया काल्पनिक, एक्शन और नृत्.य ये फिल्म पोस्टर्स और लॉबी कार्ड दुर्लभ हैं. प्रिया पॉल के संग्रह का मुख्य उद्देश्य भारतीय सिनेमा जगत की महत्वपूर्ण कलाकृतियों को नष्ट हो जाने से बचाना है.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, संग्रहकर्ता प्रिया पॉल का कहना है वे कुछ सालों से कैलेंडर आर्ट के ओलिओग्राफ तथा पुराने एडवरटाइजिंग मटेरियल संग्रहीत कर रही थी, उसी दौरान एक डीलर सौ लॉबी कार्ड्स व पोस्टर्स के साथ आया. पेपर बहुत पुराने और नष्ट होने की कगार पर थे, तभी प्रिया ने तय किया कि वे इन्हे संरक्षित करेंगी.
तस्वीरें: खोज अंतराष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन
इमेज कैप्शन, इन किरदारों ने कई सालों तक अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है और भारतीय हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.