भोपाल की गैस विधवा कॉलोनी

भोपाल शहर की ‘गैस विधवा कॉलोनी’ का हाल तस्वीरों में देखें.

विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, भोपाल गैस त्रासदी के तीस साल हो गए. भोपाल में ऐसी कई चीजें मिल जाती हैं जो किसी पुराने कपड़े पर किसी खून के धब्बे सी लगती हैं. सभी तस्वीरें और कैप्शनः फ़ोटो पत्रकार प्रकाश.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, शहर की ‘गैस विधवा कॉलोनी’ उन्हीं धब्बों में से एक है. बेतरतीबी से फैली गंदगी, बास मारते नाले और हादसे में मारे गए लोगों की विधवाएं.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, अपने घर के बाहर बैठीं सुंदर बाई इसी विधवा कॉलनी में रहती हैं. इस कॉलनी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी दिखाई देती है.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, केंद्र की मदद से नब्बे के दशक में मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने शहर के बाहरी हिस्से में कारोंद गांव में गैस हादसे में मर गए लोगों की विधवाओं के पुनर्वास के लिए यह कॉलोनी बनाई थी.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, लेकिन अब एक उम्मीद जगी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कॉलनी के कायापलट करने की घोषणा की है. ताकि यहां रहने वाले लोग बेहतर ज़िंदगी जी सकें.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, अमीर बानो की उम्र 70 साल हो चली है. गैस रिसाव के हादसे ने उनके जैसी कई औरतों का सब कुछ छीन लिया था.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, विधवा कॉलनी में कुछ ऐसी भी औरतें हैं जिनके घरों में हादसे के बाद एक भी मर्द नहीं बचा था. बीमारी या फिर बुढ़ापे के कारण ये इस हालत में नहीं थी कि वे कोई काम कर पातीं.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, विधवा कॉलनी के मकान जीर्ण शिर्ण अवस्था में हैं. नाले के पानी के निकलने का कोई इंतजाम नहीं है.
विधवा कॉलनी, भोपाल, गैस त्रासदी
इमेज कैप्शन, इलाज की सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं. पीने का पानी और बिजली कभी कभार ही आते हैं, हां बिजली बिल जरूर आता है. हालांकि यहां रहने वाले कई लोगों को ये लगता है कि उनके दिन बदलेंगे.