भगत सिंह की यादों को सहेजता पाक
पाकिस्तान की स्कूली किताबों में भगत सिंह का नाम लगभग ग़ायब-सा है. हाल ही में लाहौर में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखने की कोशिशों पर भी काफ़ी विवाद हुआ था, लेकिन अब भगत सिंह के पुश्तैनी गांव को सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा मिल गया है और वहाँ उनके घर और स्कूल की मरम्मत की जा रही है. पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद ज़िले में भगत सिंह के गाँव बंगा पहुँचीं बीबीसी संवाददाता शुमैला जाफ़री.
..............
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम साढ़े पाँच बजे – ईटीवी राजस्थान
रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
शनिवार
रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू
पुन: प्रसारण – रात साढ़े आठ बजे –ईटीवी राजस्थान
पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे–ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
रविवार
पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल
रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 10.30 बजे – ईटीवी उर्दू