लैंगिक आज़ादी के लिए दिल्ली में समलैंगिकों और उनके समर्थकों ने रंग-बिरंगी रैली निकाली.
इमेज कैप्शन, दिल्ली में आज दिल्ली क्वीर प्राइड परेड का आयोजन किया गया. इस परेड के ज़रिए समलैंगिक समुदाय के लोगों ने अपने अधिकार माँगे. (सभी तस्वीरें अवधेश कुमार)
इमेज कैप्शन, दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 जुलाई 2009 को भारतीय तंड संहिता की धारा 377 को हटाकर समलैंगिकता को अपराधमुक्त कर दिया था. इससे पहले समलैंगिकता दंडनीय अपराध थी.
इमेज कैप्शन, हालांकि हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद धार्मिक समूहों ने इसका विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में इसके ख़िलाफ़ याचिका दायर कर दी गई.
इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले को रद्द करते हुए एक बार फिर समलैंगिकता को ग़ैर क़ानूनी क़रार दे दिया था.
इमेज कैप्शन, समलैंगिक समुदाय ने इसके ख़िलाफ़ भी प्रदर्शन किए थे और पुनर्विचार याचिका भी दायर की गई थी लेकिन याचिका को ख़ारिज कर दिया गया.
इमेज कैप्शन, समलैंगिक अधिकारों को लेकर दिल्ली में क्वीर प्राइड परेड का आयोजन हर साल किया जाता रहा है. इस परेड में समलैंगिक रंग-बिरंगी पोशाक़ों में नाचते-गाते हैं और अपने अधिकार माँगते हैं.
इमेज कैप्शन, रविवार को दिल्ली के बाराखम्भा रोड पर क्वीर प्राइड परेड 2014 में बड़ी तादाद में दिल्ली शहर के समलैंगिक इकट्ठा हुए.
इमेज कैप्शन, समलैंगिक समुदाय बिना भेदभाव वाले समाज की माँग करता है जिसमें उन्हें पूरी आज़ादी से जीने का हक़ हो.
इमेज कैप्शन, रविवार को आयोजित हुई समलैंगिक अधिकार परेड में इंद्रधुनषी रंग बिखरे नज़र आए.
इमेज कैप्शन, समलैंगिकों ने पोस्टरों और बैनरों के ज़रिए धार्मिक संगठनों का विरोध भी किया.
इमेज कैप्शन, आईआईटी दिल्ली समेत कई और संस्थानों और संगठनों ने इस परेड का समर्थन किया है.