गूगल की महत्वाकांक्षी 'स्ट्रीट व्यू' परियोजना पर फिलहाल ब्राज़ील में काम जारी.
इमेज कैप्शन, गूगल का सफर पानी के भीतर भी जारी है. दुनिया को मापने की गूगल की 'स्ट्रीट व्यू' परियोजना फिलहाल ब्राज़ील में चल रही है. ब्राज़ील को दुनिया भर में उसकी बेशुमार जैव विविधता के लिए जाना जाता है. पानी के भीतर की दुनिया की मैपिंग के लिए गूगल ने अपना काम ब्राज़ील के फेरांडो डे नोरोनहा आईलैंड से शुरू किया है. ये इलाका अपनी प्राकृतिक विविधता के लिए लिहाज से बहुत खूबसूरत माना जाता है. सभी तस्वीरें साभारः कैटलिन सी व्यू सर्वे
इमेज कैप्शन, दक्षिण अमरीका में गूगल स्ट्रीट व्यू प्रोजेक्ट के इंजीनियर टोमस चमांस्की नोरा कहते हैं कि गूगल 'दुनिया के हर कोने को मापने' की महात्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है. इस प्रोजेक्ट में पहले ही ऑस्ट्रेलिया और फ़्लोरिडा में पानी के भीतर की दुनिया की मैपिंग की जा चुकी है.
इमेज कैप्शन, इस प्रोजेक्ट से जुड़े तकनीशियनों के पास दो जीपीएस एंटीना है, जिस पर 360 डिग्री की तस्वीर लेने के लिए ये 15 कैमरों के साथ काम कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, जीपीएस तकनीक की वजह से गूगल के तकनीशियनों को ये समझने में आसानी होगी कि कौन सी तस्वीर धरती के किस हिस्से में ली जा रही है. नोरा कहते हैं, "एक बार जब मैपिंग पूरी हो जाएगी तो आप ये अंदाजा लगा पाएंगे कि समंदर किस जगह पर कैसा दिखता है."
इमेज कैप्शन, नोरा बताते हैं कि पानी के भीतर जाने वाले इंजीनियरों ने वहां तरह तरह के जीव जंतु देखे. वे आश्चर्य चकित थे. वे वहां मछलियों, शार्क और डॉल्फिन के साथ तैराकी भी की.
इमेज कैप्शन, फेरांडो डे नोरोनहा में पानी के भीतर गूगल ने छह किलोमीटर दायरे की मैपिंग की है. उन्होंने कहा, "यह पहला नैशनल पार्क था जिसकी हमने ब्राज़ील में मैपिंग की. हम प्राकृतिक जैव विविधता वाली जगहों की मैपिंग भी करना चाहते हैं. हम पूरी दुनिया की मैपिंग करना चाहते हैं."
इमेज कैप्शन, गूगल ने ये तस्वीरें अक्टूबर के महीने में ली थीं और इसमें 12 दिनों का वक्त लगा और साल 2015 की शुरुआत में यूज़र इसे देख पाएंगे.
इमेज कैप्शन, गूगल पहले ही फेरांडो डे नोरोनहा और रोकास एटॉल के आस पास के 50 किलोमीटर इलाके को माप चुका है.