एक शुरुआत और एक अंत...

ब्रिटेन में साल के सबसे अच्छे लैंडस्केप तस्वीरों की प्रतियोगिता के विजेता घोषित.

ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ ऑफ़ द ईयर प्रतियोगिता में हजारों लोगों ने अपनी-अपनी तस्वीरें भेजीं. यह तस्वीर है मार्क लिटलेजॉन की. उन्होंने इसे 'अ बिगनिंग एंड एन एंड' नाम दिया है. यह तस्वीर सभी वर्गों में विजेता रही.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में एक श्रेणी 'विजिट ब्रिटेन' थी. यह श्रेणी ऐसी तस्वीरों के लिए थी जो पर्यटकों को ब्रिटेन आने के लिए प्रेरित कर सकें. इस श्रेणी में विजेता रही तस्वीर को लिया है जॉन रॉबिंसन ने.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, 'विजिट ब्रिटेन' श्रेणी में एक पुरस्कार था उनके लिए जो ब्रिटेन के नागरिक न हों. इस श्रेणी में पुरस्कार जीता जर्मनी के स्वेन म्यूलर ने. म्यूलर ने यह तस्वीर ब्रिटेन के पीक ज़िले में ली थी.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, एक श्रेणी थी रेल 'लाइन इन द लैंडस्केप'. इस श्रेणी में विजेता रहे स्टीफ़ेन ब्राइट. उनकी इस तस्वीर में लदंन ब्रिज स्टेशन की पटरियाँ दिख रही हैं.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, साल के युवा फ़ोटोग्राफ़र पुरस्कार के विजेता रहे 17 साल के सैम रीली. उन्हें अपनी माँ की श्वेत-श्याम तस्वीर के लिए विजेता चुना गया.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, 'यूथ क्लासिक' श्रेणी में विजेता रही यह तस्वीर. इंग्लैंड के जुरासिक तट की यह तस्वीर ली है डर्डल डूअर ने.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, 'योर व्यू' श्रेणी में विजेता रही रॉबर्ट ओलिवर की यह तस्वीर. उन्होंने बर्कशायर में इन बेरियों की तस्वीर ली.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, 'क्लासिक व्यू' श्रेणी में विजेता रही डेव फ़ील्डहाउस की तस्वीर 'होप वैली' जिसे उन्होंने डर्बीशायर में ली.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, डेनियल कूक की शेफील्ड़ विश्वविद्यालय में ली गई तस्वीर 'द आर्ट्स टावर' को 'अर्बन व्यू' श्रेणी में विजेता चुना गया.
ब्रिटेन, लैंडस्केप, फ़ोटोग्राफ़
इमेज कैप्शन, 'फ्रेड एन स्यू' शीर्षक यह तस्वीर ली है जो टीजडैले ने. ब्राइटन में ली गई उनकी इस तस्वीर को 'लिविंग द व्यू' श्रेणी में विजेता चुना गया. प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गई सभी तस्वीरों को एक दिसंबर को वाटरलू स्टेशन पर प्रदर्शित किय जाएगा.