बर्लिन की दीवार: कब खड़ी हुई कब गिरी

बर्लिन की दीवार को गिराए जाने के 25 साल पूरे हुए.

वर्ष 1955 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के पुलिस अफसर आमने सामने खड़े हैं. ये सफ़ेद रेखा पश्चिमी और पूर्वी जर्मनी के विभाजन को दिखाती है.
इमेज कैप्शन, वर्ष 1955 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के पुलिस अफसर आमने सामने खड़े हैं. ये सफ़ेद रेखा पश्चिमी और पूर्वी जर्मनी के विभाजन को दिखाती है.
14 अगस्त 1961 के पूर्वी जर्मनी की पीपल्स नेशनल ऑर्मी के कर्मचारी बर्लिन की दीवार के निर्माण से पहले कंटीली तार लगा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, 14 अगस्त 1961 के पूर्वी जर्मनी की पीपल्स नेशनल ऑर्मी के कर्मचारी बर्लिन की दीवार के निर्माण से पहले कंटीली तार लगा रहे हैं.
वर्ष 1961 में पूर्वी जर्मनी के सैनिक बर्लिन की दीवार खड़ी कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, वर्ष 1961 में पूर्वी जर्मनी के सैनिक बर्लिन की दीवार खड़ी कर रहे हैं.
बर्लिन दीवार के दोनों तरफ़ सैनिक चेक पोस्ट पर खड़े हैं.
इमेज कैप्शन, बर्लिन दीवार के दोनों तरफ़ सैनिक चेक पोस्ट पर खड़े हैं.
बर्लिन की दीवार के कारण कई परिवार बंट गए, किसी का घर दीवार के इधर था तो किसी का दीवार के उधर.
इमेज कैप्शन, बर्लिन की दीवार के कारण कई परिवार बंट गए, किसी का घर दीवार के इधर था तो किसी का दीवार के उधर.
बर्लिन दीवार का निर्माण 1961 में पूर्वी जर्मनी की सरकार ने किया था. इसका मक़सद पूर्वी जर्मनी से भाग कर पश्चिमी जर्मनी जाने वाले लोगों को रोकना था.
इमेज कैप्शन, बर्लिन दीवार का निर्माण 1961 में पूर्वी जर्मनी की सरकार ने किया था. इसका मक़सद पूर्वी जर्मनी से भाग कर पश्चिमी जर्मनी जाने वाले लोगों को रोकना था.
बर्लिन की दीवार की कुल लंबाई 155 किलोमीटर थी.
इमेज कैप्शन, बर्लिन की दीवार की कुल लंबाई 155 किलोमीटर थी.
लेकिन 1989 में इस दीवार को गिरा दिया गया.
इमेज कैप्शन, लेकिन 1989 में इस दीवार को गिरा दिया गया.
जर्मनी में इस दीवार के गिराए जाने के 25 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन, जर्मनी में इस दीवार के गिराए जाने के 25 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं.
बर्लिन की दीवार गिरने के एक साल बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए.
इमेज कैप्शन, बर्लिन की दीवार गिरने के एक साल बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गए.
बर्लिन दीवार को चार चरणों में देखा जा सकता है. पहला 1961 में कांटेदार तार लगाना और दूसरा 1962 से 1965 तक इस कांटेदार बाड़ को मजबूत करना.
इमेज कैप्शन, बर्लिन दीवार को चार चरणों में देखा जा सकता है. पहला 1961 में कांटेदार तार लगाना और दूसरा 1962 से 1965 तक इस कांटेदार बाड़ को मजबूत करना.
तीसरा चरण 1965 से 1975 तक का रहा जब दीवार खड़ी की गई. चौथा और आखिरी चरण 1975 से लेकर 1989 तक था जिसमें बॉर्डर वॉल 75 खड़ी की गई.
इमेज कैप्शन, तीसरा चरण 1965 से 1975 तक का रहा जब दीवार खड़ी की गई. चौथा और आखिरी चरण 1975 से लेकर 1989 तक था जिसमें बॉर्डर वॉल 75 खड़ी की गई.
कहा जाता है कि 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की दीवार को गिराने की शुरुआत हुई.
इमेज कैप्शन, कहा जाता है कि 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की दीवार को गिराने की शुरुआत हुई.
इस वक्त सिर्फ़ तीन किलोमीटर लंबी दीवार के अवशेष मौजूद हैं.
इमेज कैप्शन, इस वक्त सिर्फ़ तीन किलोमीटर लंबी दीवार के अवशेष मौजूद हैं.