वाघा सीमा: दहशत के निशान

वाघा बॉर्डर के पास धमाके के बाद बिखरी कई ज़िंदगियां.

पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल के जवान
इमेज कैप्शन, रविवार को वाघा सीमा के नज़दीक पाकिस्तानी इलाक़े में एक ज़ोरदार आत्मघाती हमले में कम से कम पचास लोगों की मौत हो गई. विस्फोट स्थल पर गश्त लगाते पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल के जवान.
वाघा बॉर्डर के पास धमाके
इमेज कैप्शन, वाघा सीमा पर एक स्थानीय अस्पताल में कई घायलों का इलाज चल रहा है.
वाघा बॉर्डर के पास धमाके
इमेज कैप्शन, इस धमाके में कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वाघा बॉर्डर के पास धमाके
इमेज कैप्शन, वाघा सीमा पर हुए हमले में मारे गए पाकिस्तानियों के शवों के पास उनके परिजन.
आम लोगों को निशाना बनाने वाले इस हमले की पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्रियों ने कड़ी निंदा की है. इस हमले की जिम्मेदारी कई चरमपंथी संगठनों ने ली है जिनमें तालिबान से जुड़ा एक गुट जुंदुल्लाह भी शामिल है.
इमेज कैप्शन, आम लोगों को निशाना बनाने वाले इस हमले की पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्रियों ने कड़ी निंदा की है. इस हमले की जिम्मेदारी कई चरमपंथी संगठनों ने ली है जिनमें तालिबान से जुड़ा एक गुट जुंदुल्लाह भी शामिल है.
पाकिस्तान लंबे समय से चरमपंथी हिंसा से जूझ रहा है जिसमें हज़ारों लोगों की जानें जा चुकी हैं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान लंबे समय से चरमपंथी हिंसा से जूझ रहा है जिसमें हज़ारों लोगों की जानें जा चुकी हैं.
धमाके के बाद लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई.
इमेज कैप्शन, धमाके के बाद लाहौर के सभी अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई.
धमाके के बाद घटनास्थल पर पाकिस्तान के अतिरिक्त सुरक्षा बल रवाना किए गए.
इमेज कैप्शन, धमाके के बाद घटनास्थल पर पाकिस्तान के अतिरिक्त सुरक्षा बल रवाना किए गए.
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि रविवार के धमाके से भारत की तरफ कोई असर नही पड़ा है, हालांकि सुरक्षा बल अधिक सतर्कता बरत रहे हैं..
इमेज कैप्शन, भारतीय अधिकारियों का कहना है कि रविवार के धमाके से भारत की तरफ कोई असर नही पड़ा है, हालांकि सुरक्षा बल अधिक सतर्कता बरत रहे हैं..