नेपाल की वादियों में मस्त हुए चीनी

नेपाल में चीनी पर्यटकों की संख्या पहले से दस गुना हुई.

चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि नेपाल आने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या पिछले एक दशक में 15 गुना बढ़ गई है. 2003 में जहां यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 7500 थी वहीं 2013 में यह संख्या बढ़कर एक लाख 10 हज़ार हो गई है. (सभी तस्वीरें सुरेंद्र फुयाल, बीबीसी नेपाली सर्विस)
चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, चीनी पर्यटकों की नेपाल में तादाद बढ़ने के साथ ही काठमांडू और पोखरा जैसे शहरों में होटल, रेस्तरां, और दूसरी सुविधाओं में वृद्धि हुई है.
चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नेपाल में और अधिक रेस्तरां, होटल और दूसरी सुविधाओं की ज़रूरत होगी.
चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, राजधानी काठमांडू में चीनी पर्यटक स्थानीय कला, संस्कृति और खाने का मज़ा लेते हुए देखे जा सकते हैं.
चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, नेपाल आने वाले अधिकतर चीनी पर्यटक राजधानी काठमांडू, पश्चिमी शहर पोखरा और राष्ट्रीय उद्यान के लिए मशहूर दक्षिणी जिला चितवान में देखे जा सकते हैं.
चीनी पर्यटक, काठमांडू
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि चीन से आने वाले पर्यटक साल भर आते रहते हैं. वे आने वाले महीनों में और अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं.
चीनी पर्यटक, पन पहाड़ी, मयाग्डी, पश्चिमी नेपाल
इमेज कैप्शन, काठमांडू, चितवन और गौतम बुद्ध के जन्मस्थल लुम्बिनी जैसे मशहूर जगहों के अलावा चीनी पर्यटक पोखरा के उत्तर में ट्रैकिंग के लिए मशहूर क्षेत्र घोड़ेपानी और घंडरुक में भी इकट्ठा होते हैं.
चीनी पर्यटक, पन पहाड़ी, मयाग्डी, पश्चिमी नेपाल
इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि नेपाल और चीन के बीच बेहतर हवाई सेवा बहाल होने के कारण भी नेपाल आने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
चीनी पर्यटक,घंडरुक गांव,कास्की जिला,पश्चिमी नेपाल
इमेज कैप्शन, तिब्बत के लहासा के रास्ते बस और ट्रेन से भी बड़ी तादाद में चीनी पर्यटक नेपाल पहुंचते हैं. वे इस हिमालयी मार्ग को इस क्षेत्र का सबसे ख़ूबसूरत रास्ता बताते हैं.