'हैप्पी न्यू ईयर' का जश्न

'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम ने मनाया कामयाबी का जश्न.

मुंबई में फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कामयाबी का जश्न मनाया गया. फ़िल्म के निर्माता और मुख्य कलाकार शाहरुख़ ख़ान के प्रति स्नेह दिखातीं निर्देशक फ़राह ख़ान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. एक कोने में चुपचाप खड़े बोमन ईरानी.
इमेज कैप्शन, मुंबई में फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की कामयाबी का जश्न मनाया गया. फ़िल्म के निर्माता और मुख्य कलाकार शाहरुख़ ख़ान के प्रति स्नेह दिखातीं निर्देशक फ़राह ख़ान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण. एक कोने में चुपचाप खड़े बोमन ईरानी.
विवान शाह, बोमन ईरानी, शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, कुछ देर बाद बोमन ईरानी की भी बारी आ गई. 'हैप्पी न्यू ईयर', 24 अक्टूबर को रिलीज़ हुई और फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ इसने तीन दिन में ही सौ करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.
फ़राह ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, ये शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की लगातार दूसरी हिट फ़िल्म है. पिछले साल दोनों की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' सुपरहिट रही थी.
फ़राह ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, सोनू सूद, दीपिका पादुकोण
इमेज कैप्शन, फ़िल्म में सोनू सूद ने भी अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि 'हैप्पी न्यू ईयर' को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
निर्देशक राजकुमार हीरानी, आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा
इमेज कैप्शन, दूसरी तरफ़, फ़िल्म 'पीके' के ट्रेलर लॉ़न्च पर ख़ास अंदाज़ में दिखे निर्देशक राजकुमार हीरानी, आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा.
आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा
इमेज कैप्शन, आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली ये फ़िल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.