मुसोलिनी के बंकर की सैर

मुसोलिनी के इस बंकर को पहली बार आम लोगों के लिए खोला जा रहा है.

मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हवाई हमलों की सूरत में इटली के नेता बेनिटो मुसोलिनी की सुरक्षा के लिए ख़ास तौर पर बने बंकरों को 74 साल बाद आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. बमबारी से ख़ुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए मुसोलिनी ने ये बंकर बनवाए थे.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, इटली के संस्कृति विभाग ने कहा है कि मुसोलिनी की कोठी और उनके बगीचे को खोले जाने से स्थानीय लोग और सैलानी हमारे इतिहास के दाग़दार पन्नों में से एक से रूबरू होंगे. मुसोलिनी ने इटली पर 1922 से 1943 तक शासन किया था.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मुसोलिनी ने जर्मन नेता हिटलर का साथ दिया था और यहूदियों का दमन करने के लिए क़ानून बनाए थे.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, मुसोलिनी ने अपने रहने की जगह के आस-पास ऐसे तीन बंकर बनवाए थे. इनमें से तीसरे का निर्माण अधूरा रह गया था. उनकी गिरफ़्तारी 1943 में हो गई थी. बाद में उनकी हत्या कर दी गई.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, तीसरा बंकर ज़मीन के साढ़े छह फ़ीट भीतर था. जिसके निर्माण में चार मीटर मोटी कंक्रीट की परत का इस्तेमाल किया गया है.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, इटली के संस्कृति विभाग का कहना है कि अगर इस बंकर का निर्माण कार्य पूरा हो गया होता तो यह इटली के किसी परिवार की सुरक्षा के लिए बनवाया गया सबसे मजबूत बंकर होता. इस पर किसी हवाई हमले के असर के आसार बहुत कम थे.
मुसोलिनी के बंकर
इमेज कैप्शन, इस बंकर को पहली बार आम लोगों के लिए 31 अक्तूबर को खोला जाएगा. हालांकि दो अन्य बंकरों को थोड़े समय के लिए 2006 में खोला गया था लेकिन पर्यावरण कारणों से उन्हें बंद करना पड़ा था. इन बंकरों को भी इसी दिन खोला जा रहा है.