क्या नौका सवार बच सका?

क्या यह नौका सवार बच पाया..देखें सप्ताह की अहम तस्वीरें.

ऑक्सफोर्डशायर में आग
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के ऑक्सफ़र्डशायर में आग लगी तो क़रीब 100 अग्निशमन दलों को आना पड़ा आग बुझाने. आग एक पावर स्टेशन में लगी थी.
वृंदावन शहर में दीवाली
इमेज कैप्शन, भारत के वृंदावन शहर में दीवाली मनाती वो विधवाएं जिन्हें उनके परिवार वाले नहीं पूछते या जो बेघर हैं.
ब्रितानी सैनिकों के अवशेष
इमेज कैप्शन, प्रथम विश्वयुद्ध में मारे गए सौ ब्रितानी सैनिकों के अवशेष उत्तरी फ्रांस से लाए गए. ये अवशेष 2009 में एक नाली की सफ़ाई के दौरान मिले थे.
अल जदीदा में घुड़सवार सैलॉ डी चेवाल
इमेज कैप्शन, मोरक्को के शहर अल जदीदा में घुड़सवार सैलॉ डी चेवाल के सातवें संस्करण में हिस्सा लेते हुए.
कनाडा की संसद में कंजरवेटिव पार्टी का कमरा
इमेज कैप्शन, कनाडा की संसद में कंज़र्वेटिव पार्टी का कमरा. संसद भवन में गोलीबारी के तुरंत बाद यह तस्वीर ली गई थी.
हॉलैंड में तूफ़ान
इमेज कैप्शन, उत्तरी हॉलैंड में बचाव दल ने तूफ़ान के दौरान एक नौका में सवार व्यक्ति को बचा लिया है.
एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के जुर्म में पांच साल की सज़ा दी गई.
सीरिया के कोबानी शहर में हिंसा
इमेज कैप्शन, सीरिया के कोबानी शहर में कुछ दिन की शांति के बाद फिर संघर्ष शुरू हो गया. इस्लामिक स्टेट ने शहर पर कब्ज़ा करने की नई मुहिम छेड़ दी है.