दुनियाभर के बीबीसी पाठकों ने पिछले हफ़्ते 'धुलाई' विषय पर तस्वीरें भेजीं.
इमेज कैप्शन, हर हफ़्ते बीबीसी पाठकों की चुनिंदा तस्वीरें प्रकाशित करता है. पिछले हफ़्ते का विषय था 'धुलाई' और पहली तस्वीर भारत के वाराणसी में मेघन मोयर ने ली है.
इमेज कैप्शन, तस्वीर को लेने वाले पीट एडमंड्स कहते हैं, "सूखते तौलिए के लिए एक बेहतरीन दिन. अप्रैल की बारिश में चेशायर में घर के अंदर बैठकर इस तस्वीर को लेने के लिए सटीक दिन था."
इमेज कैप्शन, माइक हॉजसन के मुताबिक़, "मैंने अपने दोस्त के साथ यह तस्वीर एक पैनोरमिक पिनहोल कैमरा से लंदन के एक लांड्री में लिया. तस्वीर के दाहिने कोने में दिख रही महिला को हम तस्वीर में शामिल नहीं करना चाहते थे लेकिन अब मुझे लगता है कि उसने तस्वीर को मुकम्मल कर दिया है."
इमेज कैप्शन, तस्वीर लेने वाले थॉमस बताते हैं, "यह तस्वीर मैंने अपने डोंकास्टर स्थित आवास के पिछवाड़े में ली. मुझे नहीं पता कि ये डस्टर कहां से आए, मेरी पत्नी कभी-कभार ही उनका प्रयोग करती हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरी बीवी यह पढ़ नहीं रही होंगी."
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर खींचने वाली वोउटर टेनब्रोएक कहती हैं, "मैंने इन ऊनी मोज़ों को हाथ से धोया था. ये मेरे पति के मोज़े हैं.'' ये तस्वीर दक्षिण फ्रांस के कैम्बियूर में एक ख़ुशनुमा दिन ली गई.
इमेज कैप्शन, तस्वीर खींचने वाले जैन फर्ग्युसन ने बताया, "मेरी कुतिया मॉली के खिलौनों को धुलाई की ज़रूरत थी. मैंने इन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दिया. धुलाई के बाद वो इन्हें देखकर परेशान थी क्योंकि वह उछलकर इन्हें छू नहीं पा रही थी."
इमेज कैप्शन, स्टीव लासोन कहते हैं, "मेरी पत्नी क्लेयर. यह तस्वीर तब की है जब हमारे बग़ीचे में पानी भरा था और वह रस्सी पर कपड़े डाल रही थीं."
इमेज कैप्शन, मिला मेयर ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "मुंबई के धोबी घाट पर होती धुलाई."
इमेज कैप्शन, लोला क्लैइएस बोउएर्ट कहती हैं, "यह तस्वीर मेरे लिए बेरूत की पहचान है. घरों की बालकनी पौधों, कपड़ों से सजे होती है."
इमेज कैप्शन, बेरेनिस लंदन कहती हैं, "सीएस्टा के दौरान बारिश होने लगी और मैं अपनी हरी टीशर्ट बाहर भूल गई. जब बारिश रुकी तो टीशर्ट बग़ीचे की दीवार के सामने जगमगा रही थी."