दिवाली की रौशनी में डूबने को तैयार...

दिवाली मनाने की रंगारंग तैयारियां हैं.

दीवाली
इमेज कैप्शन, दीवाली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान राम के 14 साल के वनवास से लौटने पर दीवाली मनाई गई थी. दीवाली मुंबई के एक बाज़ार में दिवाली पर सजाई जाने वाली कैंडल बेचता एक दुकानदार.
दीवाली
इमेज कैप्शन, कागज के बने ये कैंडल दीवाली के मौके पर घर के अंदर-बाहर टांगे जाते हैं. तस्वीर में गेंद के आकार के ये कैंडल मुंबई के एक बाज़ार में बिकते हुए.
दीवाली
इमेज कैप्शन, दीवाली के मौके पर शक्ति की देवी काली की पूजा की जाती है. मुंबई में एक मूर्तिकार दीवाली के त्यौहार के मौके पर काली की प्रतिमा बनाता हुआ.
दीवाली
इमेज कैप्शन, अमृतसर में स्कूली बच्चों ने हिंदू देवी-देवताओं के वेश में लोगों को दीवाली के मौके पर होने वाले प्रदूषण के ख़िलाफ़ जागरूक करने का प्रयास किया.
दीवाली
इमेज कैप्शन, दीवाली की तैयारियों का रंग बाज़ार पर पूरी तरह से चढ़ चुका है. दीवाली के मौके पर भारत के बाज़ार में पटाख़ों की भारी मांग रहती है.
दीवाली
इमेज कैप्शन, इस मौके पर लोग अपने घरों को दिए और फूलों से सजाते हैं. दीवाली को रौशनी का त्यौहार भी कहते हैं. मुंबई में एक दुकानदार अपनी दुकान में दीवाली के मौके पर सजाए जाने वाले कैंडल को बेचने के लिए टांगता हुआ.
दीवाली
इमेज कैप्शन, गुजरात के अहमदाबाद के एक मंदिर में एक पुजारी रंगों की मदद से रंगोली बनाता हुआ. दीवाली के दिन घरों के बाहर रंगोली बनाने का भी प्रचलन हैं.