भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय का मौसिनराम धरती पर सबसे ज़्यादा बारिश होने वाली जगह है.
इमेज कैप्शन, भारत के उत्तर पूर्व के सुदूर भाग में स्थित खासी हिल्स में आम तौर पर हमेशा मूसलाधार बारिश होती रहती है.
इमेज कैप्शन, इस क्षेत्र में एक साल में 1000 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. यह एक वैश्विक कीर्तिमान है.
इमेज कैप्शन, फोटोग्राफर अमोस चैपल ने भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय के मौसिनराम गांव का दौरा किया. इस गांव को 'धरती पर सबसे भीगी जगह' की उपाधि दी गई है.
इमेज कैप्शन, लगातार बारिश के साथ रहने के बारे में पूछे जाने पर स्थानीय कसाई विनचेस्टर लिंगक़ोई कहते हैं, "हम इसके बारे में ही नहीं सोचते रह सकते हैं. यहां हमेशा बारिश होती रहती है, हमें काम करना हैं, तो इसके बारे में सोचते रहना ठीक नहीं है."
इमेज कैप्शन, चैपल का कहना है,"परंपरागत छतरी के साथ-साथ कामगारों में 'नुप' भी काफ़ी लोकप्रिय है."
इमेज कैप्शन, बांस और केले के पत्ते से बना हुआ नुप छोटे डोंगी की तरह दिखता है जिसे सिर पर लगाया जाता है.
इमेज कैप्शन, भारत में अस्सी फ़ीसदी बारिश मानसून के दौरान ही होती है.
इमेज कैप्शन, सलाना होने वाले बारिश का 75 फ़ीसदी जून से सितंबर के बीच होता है.
इमेज कैप्शन, भारत में अच्छी मानसून का मतलब है भरपूर मात्रा में अनाज की पैदावार, जिससे किसानों की आय में इज़ाफ़ा होता है और अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलती है.
इमेज कैप्शन, कमजोर मानसून और सूखे की स्थिति में किसानों को काफ़ी नुक़सान होता है. इससे खाने पीने की चीजों के दाम भी बढ़ जाते हैं.