ये है अमरीका का सबसे बड़ा स्तनपायी

फोटोग्राफर हैडी और हैंस जुरगेन कोच ने उत्तरी अमरीका में घूमकर वहां के सबसे बड़े स्तनपायी जानवर जंगली भैंसों की तस्वीरें ली हैं.

व्यस्क सांड, दक्षिण दैकोता, अमरीका
इमेज कैप्शन, उत्तरी अमरीका में जंगली भैंसा या अमरीकन बायसन ज़मीन पर रहने वाला सबसे बड़ा स्तनपायी जानवर है. फोटोग्राफर हैडी और हैंस जुरगेन कोच ने दक्षिण और उत्तरी डकोटा, व्योमिंग, कोलराडो और मोनटाना की यात्रा कर इसकी तस्वीरें उतारी.
प्रेसबाइटेरियन, दक्षिण दैकोता, अमरीका
इमेज कैप्शन, कभी ये विशाल झुंड में उत्तरी अमरीका के सवाना और घास के मैदान में अलास्का से मैक्सिको तक घूमा करते थे.
भैंसों का झुंड, दक्षिण डकोटा, अमरीका
इमेज कैप्शन, आजकल इनका झुंड काफ़ी हद तक पार्क और प्रतिबंधित क्षेत्रों तक ही सीमित हो गया है.
दो भैंसों की लड़ाई, कस्टर स्टेट पार्क, दक्षिण डकोटा, अमरीका
इमेज कैप्शन, इन भैंसों की कमजोर नज़र के बावजूद इनसे ख़तरा बरकरार रहता है क्योंकि इनके पास सुनने और सूंघने की अद्भुत क्षमता होती है. हालांकि इनका भयंकर आकार भी इन्हें सुरक्षित रखता है.
भैंस का बछड़ा, दक्षिण डकोटा, अमरीका
इमेज कैप्शन, भैंसों के बछड़े जन्म के कुछ घंटों के बाद ही चलने लायक हो जाते हैं.
कस्टर स्टेट पार्क, दक्षिण दैकोता, अमरीका
इमेज कैप्शन, फोटोग्राफर हैडी और हैंस जुरगेन कोच की तस्वीरों की किताब, बुफैलो बैलाड: ऑन द ट्रेल ऑफ़ आइकन प्रकाशित हुआ है.