आंध्र प्रदेश और ओडिशा में समुद्री तूफ़ान हुदहुद तबाही मचा रहा है. तस्वीरों में देखिए तबाही का मंज़र.
इमेज कैप्शन, समुद्री तूफ़ान हुदहुद आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाक़ों में पहुंच चुका है. यहां तेज़ हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. निचले इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इमेज कैप्शन, बंगाल की खाड़ी से उठे समुद्री तूफ़ान ने विशाखापत्तनम में भारी तबाही मचाई. यहां तेज़ हवाओं की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इमेज कैप्शन, विशाखापत्तनम के तट पर उठती विशाल समुद्री लहरों के कारण भूस्खलन हो रहा है. भारतीय नौसेना ने हाई अलर्ट जारी किया है. क़रीब साढ़े तीन लाख लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इमेज कैप्शन, शुरुआत में तूफ़ान की रफ़्तार 170-195 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे बड़ी संख्या में पेड़ गिरे और सड़कें बाधित हो गईं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इमेज कैप्शन, विशाखापत्तनम में समुद्री तूफ़ान में फंसे मछुआरे अपनी नाव को तेज़ लहरों से निकालने की कोशिश करते हुए. प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी पहले ही दे दी थी.
इमेज कैप्शन, हुदहुद का ओडिशा के तटवर्ती इलाक़ों में भी कुछ असर हुआ है. भुवनेश्वर के गंजाम ज़िले के गोपालपुर तट से मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है.
इमेज कैप्शन, ओडिशा के गंजाम में समुद्री तूफ़ान की चेतावनी के बाद मछुआरे अपनी नौका सुरक्षित जगह ले जाते हुए.
इमेज कैप्शन, विशाखापत्तनम के तट पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर बैठे बच्चे. यहां ज़्यादातर लोग तटवर्ती इलाक़ों में रहते हैं, जहां तूफ़ान का असर सबसे अधिक होने का अनुमान है.
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में भी तेज़ बारिश और ख़तरनाक रफ़्तार वाले समुद्री तूफ़ान का अलर्ट जारी किया गया है.