72 के हुए 'डॉन', देखें दुर्लभ तस्वीरें

शनिवार को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. हम लाए हैं उनकी कुछ ऐसी दुर्लभ तस्वीरें जो शायद आपने पहले ना देखी हों.

रमेश सिप्पी, अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, साल 1975 में आई सुपरहिट फ़िल्म 'शोले.' अमिताभ बच्चन के साथ जो जनाब नज़र आ रहे हैं, वो हैं फ़िल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी.
रमेश सिप्पी, अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, 'शोले' के सेट पर अमिताभ को सीन समझाते रमेश सिप्पी. इसके बाद अमिताभ ने रमेश सिप्पी के साथ 'शान', 'शक्ति' और 'अकेला' जैसी फ़िल्में की.
अमिताभ, चंद्रा बारोट
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'डॉन' के गाने 'ई है बंबइया नगरिया' की शूटिंग का दृश्य. साथ नज़र आ रहे हैं फ़िल्म के निर्देशक चंद्रा बारोट. गाने की शूटिंग मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर हुई थी. उस समय अमिताभ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और अमिताभ प्रशंसकों से घिर गए थे.
अमिताभ के साथ चंद्रा बारोट
इमेज कैप्शन, 'डॉन' के सेट पर अमिताभ के साथ चंद्रा बारोट. साल 1978 में आई ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई.
अमिताभ के साथ चंद्रा बारोट
इमेज कैप्शन, अमिताभ को एक सीन समझाते चंद्रा बारोट. दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और चंद्रा, अमिताभ को टाइगर कहकर बुलाते हैं.
सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, मशहूर गायक सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन. सुदेश ने अमिताभ के लिए कई गाने गाए हैं. उनकी आवाज़ में अमिताभ पर फ़िल्माया गया फ़िल्म 'हम' का गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' बेहद मशहूर रहा. सुदेश की आवाज़ अमिताभ से इतनी मिलती जुलती है कि एक दफ़ा अमिताभ की पत्नी जया बच्चन उनसे फ़ोन पर बात करते हुए उन्हें अमिताभ समझ बैठीं.
अमिताभ बच्चन, बीके तांबे
इमेज कैप्शन, जवानी के दिनों के अमिताभ बच्चन की तस्वीर. इसमें मुंबई के फ़ोटोग्राफ़र बीके तांबे नज़र आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन, दीपक सावंत
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन अपने मेकअप मैन दीपक सावंत के साथ. दीपक, अमिताभ के साथ 70 के दशक से जुड़े हैं. अमिताभ ने दीपक की कुछ भोजपुरी फ़िल्मों में मुफ़्त काम भी किया है.