आसमान से ऐसा दिखता है यूरोप

यूरोप की ख़ूबसूरती के बारे में तो काफी कुछ कहा जाता है, लेकिन आसमान से यूरोप कैसा नज़र आता है. देखिए इन तस्वीरों को.

अबखाज़िया का समुद्री तट
इमेज कैप्शन, यूरोप के ख़ूबसूरत शहर, आसमान से देखने पर कैसे नज़र आते हैं. शायद यही सोचा होगा कि फोटोग्राफ़र एमोस चैप्पल ने. उन्होंने अपने कैमरायुक्त ड्रोन के जरिए यूरोप के शहरों का नज़ारा क़ैद किया है. ये तस्वीर अबखाज़िया के समुद्री तट का है.
स्पेन, बार्सिलोना
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर स्पेन के शहर बार्सिलोना की है. और इसमें नज़र आ रहा है मशहूर आर्किटेक्ट एंटोनी गाउडी का बनाया अनफिनिश्ड चर्च.
स्पेन, बार्सिलोना
इमेज कैप्शन, स्पेन के शहर बार्सिलोना स्थित सागरात कोर चर्च यहां बादलों के झुंड में नज़र आ रहा है.
नीदरलैंड्स
इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स के ग्रोनिनजेंन शहर स्थित गांव में बना है ये किला जो तारे के आकार का बना है.
पेरिस, फ़्रांस
इमेज कैप्शन, ये फ़्रांस की राजधानी पेरिस की तस्वीर है. पेरिस के बेहद मशहूर इमारत सेगरी गे गिरजाघर की इमारत की तस्वीर हर कोई लेना चाहता है.
इस्तांबुल
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल की है और तस्वीर के आखिरी हिस्से में समुद्री तट नज़र आ रहा है.
जार्जिया
इमेज कैप्शन, जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी की इस तस्वीर में मटकवारी नदी नज़र आ रही है.
बुडापेस्ट, हंगरी
इमेज कैप्शन, यूरोप के केंद्र में बसा हुआ है हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट. बुडापेस्ट अपनी सुंदरता के लिए बेहद मशहूर है. तस्वीर में आपरो लिबर्टी स्टैच्यू को देख रहे हैं.
एस्टोनिया
इमेज कैप्शन, एस्टोनिया की संसद टोम्पेआ में स्थित है. एस्टोनियाई संसद बेहद छोटी लेकिन बेहद शानदार इमारत है.
जर्मनी
इमेज कैप्शन, जर्मनी के उत्तर पश्चिम शहर ड्रेस्डन के मेगडेबर्ग वाटर ब्रिज आसमान की नज़रों से कुछ ऐसा नज़र आता है.
इटली
इमेज कैप्शन, इटली में ट्रेस्ट की खाड़ी में खड़ी ख़ूबसूरत फारो डेला विटोरिया की इमारत और सूर्यास्त की तस्वीर.
अर्मेनिया
इमेज कैप्शन, आर्मेनिया की यह तस्वीर मदर अर्मेनिया की है, जिनकी हाथ में तलवार है और उनकी नज़रें तुर्की की ओर हैं.