विज्ञान और तकनीक की दुनिया

कहां ज्वालामुखी सक्रिय हुआ और कहाँ एक चौंका देने वाली लेंस विकसित की गई. तस्वीरों में देखिए.

विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, विज्ञान और तकनीक की दुनिया में अक्सर कुछ न कुछ नया होता रहता है. जैसे पिछले दिनों एक ऐसी लेंस इजाद की गई जो पर्दे के उस पार भी देख लेता है. जैसे ये तस्वीर एक 'एयरशिप' की है जो भूमध्य सागर पार करने की कोशिश कर रहा है.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पिछले दिनों ग्रीस की एथेंस शहर में एयरशो का आयोजन किया गया था. बेल्जियम का एफ़-16 लड़ाकू जेट विमान इस शो में हवाई करतब दिखाता हुआ.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सीरिया में अमरीकी सैन्य कार्रवाई शुरू हो गई है. हमला करने से पहले अमरीकी वायु सेना का एफ़-22 रैप्टर लड़ाकू विमान.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, पिछले दिनों जापान का माउंट ओंटेक ज्वालामुखी सक्रिय हो गया था. सफेद बादलों के बीच धुआं उगलता ये पहाड़ कितना विहंगम दृश्य रच रहा है.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, आर्कटिक सर्किल के उत्तर में मेस्टरविक गांव के ऊपर 'औरोरा बोरोलिस' का एक नज़ारा.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में सौर ऊर्जा को लेकर कई तरह के शोध हो रहे हैं. ये तस्वीर सोलर इम्पल्स-2 विमान की है जो सौर ऊर्जा से चलता है. हालांकि अभी इसके परीक्षण ही हो रहे हैं.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, अमरीका के फ्लोरिडा में नासा के ओरियन स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिंग की तैयारियां चल रही हैं और इसी सिलसिले में 'यूनाइटेड लॉन्च एलायंस डेल्टा-4 हेवी रॉकेट' का एक दृश्य.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा यूरोप का है और शमां रात के वक्त का है. नासा की ओर से जारी की गई ये तस्वीर यूरोप में तरंगों और रोशनी की इन्फ्रारेड मैपिंग तकनीक से तैयार की गई है.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से हमारी आकाश गंगा का एक विहंगम दृश्य. ये तस्वीर नासा की ओर से मुहैया कराई गई है.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी पर्यावरणवादियों के लिए चिंता का एक बड़ा कारण रही है. आयरलैंड में क्लॉगमिल्स के नजदीक ऐसी ही एक कोशिश की गई जिसका इरादा मिट्टी को उसके पोषक तत्व वापस लौटाने का था. ये पेड़ पौधे लाइमस्टोन के बुरादों से ढंके हुए हैं क्योंकि यहां की मिट्टी का पीएच लेवल बढ़ गया था.
विज्ञान एवं तकनीक की दुनिया से जुड़ी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, सात पर्दों में कोई चीज छुपाकर रख दी जाए तो कोई उसे कैसे खोजेगा. यह एक नए तरह का उपकरण है जो छिपी हुई चीजों को देखने के काम में लाया जा सकता है. इसे रोचेस्टर विश्वविद्यालय ने विकसित किया है.