पाकिस्तान के हिंदू मंदिर

    • Author, शीराज़ हसन
    • पदनाम, लाहौर (पाकिस्तान) से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के मंदिरों की झलकियां. इन मंदिरों को हिंदू मान्यता के बड़े केंद्रों में गिना जाता है.

Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी लेखिका रीमा अब्बास ने पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों पर एक किताब 'हिस्टोरिक टेम्पल्स इन पाकिस्तान, अ कॉल टू कॉन्शाइंस' लिखी है. किताब के लिए फोटोग्राफी मदीहा एज़ाज ने की है और इस अलबम की सभी तस्वीरें इसी किताब से ली गई हैं. पाकिस्तान में हिंदू धर्म के मानने वाले लोग वहां अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा हैं. उनके धर्म और संस्कृति से जुड़ी चीजें देश के सांस्कृतिक इतिहास का हिस्सा हैं. पंजाब सूबे के चकवाल ज़िले में कटास राज का ऐतिहासिक मंदिर और पवित्र तालाब.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी पंजाब सूबे के लाहौर शहर ने विभाजन से पहले दोनों मुल्कों का साझा इतिहास देखा है. लाहौर शहर के नीला गुंबद इलाके में स्थित वाल्मीकि मंदिर का दृश्य. पाकिस्तान में उर्दू जुबान लिखी, पढ़ी और बोली जाती है और किसी भाषा का किसी धर्म से संबंध नहीं है, ये इस तस्वीर से समझा जा सकता है.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, कराची को पाकिस्तान की कारोबारी राजधानी भी कहा जाता है. यहीं पर 1500 साल पुराना पंचमुखी हनुमान मंदिर है.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, सिंध सूबे के रोहड़ी शहर के पास एक गुफा में कालका देवी का मंदिर.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में रह रहे हिंदू अपनी संस्कृति और धार्मिक रीति रिवाजों से जुड़े हुए हैं. एक मंदिर में महिलाएं करवा चौथ त्योहार मनाती हुईं.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान में ज़िला लसबेला में हिंगलाज माता का मंदिर. हिंगोल नदी के किनारे एक गुफा में स्थित.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, पेशावर के गोरखनाथ मंदिर का एक दृश्य.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सिंध सूबे के शहर नगरपारकर में एक गुफा में स्थापित प्राचीन चुड़ीओ मंदिर.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, कराची के श्री रामास्वामी मंदिर में दीपावली के त्योहार की तस्वीर. इस मंदिर की गिनती पाकिस्तान के बड़े मंदिरों में होता है.
Hindu temples of Pakistan, पाकिस्तान में हिंदू मंदिर
इमेज कैप्शन, कराची के दो सौ साल पुराने लक्ष्मी नारायण मंदिर में गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर ली गई फोटो. सभी कैप्शनः शीराज़ हसन