चलती फिरती रामलीला

कुछ तस्वीरें इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला, रासलीला और अन्य झांकियों की.

इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, रामलीला के मौके पर राम-सीता, रावण आदि से जुड़ी कई तरह की झाँकियां तैयार की जाती हैं. इन झाँकियों को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, इलाहाबाद की इस चलती फिरती रामलीला के दौरान निकाली गई ये झाँकी खास है. इसमें काली को महिषासुर का वध करते दिखाया गया है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, इस झाँकी में कृष्ण और राधा की रासलीला दिखाई जा रही है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, इन झाँकियों को पूरे शहर में घुमाया जाता है और लोग इन्हें देखने के लिए सड़क के किनारे घंटों इंतज़ार करते हैं.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, झाँकियों में लगी लाइट और गर्मी के बावजूद बच्चों में राम और सीता बनने की उत्सुकता रहती है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, झाँकी में दो बाल कलाकार.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, झाँकियों की तैयारी कलाकार महीनों पहले से करने लगते हैं क्योंकि एक रात में उन्हें 100 से ज्यादा बार रामलीला का मंचन करना पड़ता है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, ये नज़ारा देखने के लिए कुछ लोग रात भर झाँकियों के साथ-साथ चलते रहते हैं. इस दौरान आकर्षक लाइटिंग का प्रदर्शन किया जाता है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, दशहरे के दौरान अपनी यादों को कैमरे में क़ैद करता एक व्यक्ति
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, इन झाँकियों के लिये कलाकारों को विशेष रूप से तैयार किया जाता है. इसमें घंटो लग जाते है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, कलाकारों के तैयार होने के दौरान खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा जाता है क्योंकि इन्हें पूरी रात झाँकियों में रहना पड़ता है.
इलाहाबाद की चलती फिरती रामलीला
इमेज कैप्शन, मोनू कई साल से रावण का किरदार निभा रहे हैं. वो बताते हैं कि इन झाँकियों के माध्यम से लोगों को सन्देश जाता है की बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है.