एशियाई खेल: भारत के लिए सुनहरा दिन

एशियाई खेलों में गुरुवार को दो स्वर्ण और तीन कांस्य जीत कर कुल 55 पदकों के साथ भारत तालिका में नौवें स्थान पर पहुँच चुका है.

हाकी, स्वर्ण पदक, भारत, एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारत ने गुरवार को पुरुष हॉकी वर्ग में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. भारत 16 वर्षों बाद एशियाई खेलों में यह पदक जीत सका है.
महिला 4X400 मीटर रिले दौड़, भारत, स्वर्ण पदक, एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, महिला 4X400 मीटर रिले दौड़ में भारत ने स्वर्ण पदक जीता. गुरुवार को जीते दो स्वर्णों के साथ भारत ने अब तक कुल नौ स्वर्ण पदक जीत लिए हैं.
एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम. कुल 55 पदकों के साथ भारत इस समय पदक तालिका में नौवें स्थान पर है.
एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, पुरुषों के गोला फेंक प्रतियोगिता में भारत के इंदरजीत सिंह ने कांस्य पदक जीता. उनके अलावा पुरुष मुक्केबाजी में 75 किलो वर्ग में विकास कृष्णा और 91 किलो वर्ग में सतीश कुमार ने भारत के झोली में कांस्य पदक डाला.
एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, रिले दौड़ में भारत को स्वर्ण दिलाने वाली टीम विजय का जश्न मनाती हुई. तस्वीर में (बाएं से दाएं) दिख रही हैं राजू पूवम्मा, मनदीप कौर, टिंटू लूका और प्रियंका पंवार .
एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, भारत की जीत के बाद हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह. भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला खेल के निर्धारित समय के दौरान 1-1 पर बराबर रहा. मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट में हुआ.
एशियाई खेल, इंचियोन, दक्षिण कोरिया
इमेज कैप्शन, भारत के साथ पेनल्टी शूट आउट के दौरान पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी. पेनल्टी शूट आउट में भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हरा दिया.