सार्क समारोह में छाई कथकली

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटोग्राफ़र, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

नई दिल्ली में सार्क देशों के पारम्परिक नृत्य समारोह भारतीय नृत्य विधाओं ने समां बांध दिया.

सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, हाल ही में राजधानी दिल्ली में तीन दिवसीय सार्क पारंपरिक नृत्य समारोह आयोजित हुआ. इसमें सार्क देशों भारत, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के कलाकारों ने हिस्सा लिया. पिछली बार 2003 में यह नृत्य समारोह हुआ था.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, नृत्य और संगीत के माध्यम से कलाकारों ने अपने-अपने देश की लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया. मंच पर जाने से पूर्व ईश्वर की स्तुति करते हुए कथकली कलाकार.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, सार्क सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत भारतीय कथकली नृत्य से हुई. यह केरल की तीन सौ साल पुरानी और दुनिया भर में प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यशैली है, जिसे नृत्य नाटिका के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, नेपाल के कलाकारों ने आदिवासी बोतल नृत्य प्रस्तुत किया. यह नृत्य विवाह के अवसर पर वर और वधू पक्ष के लोगों में प्रतियोगिता के रूप में किया जाता है. दोनों पक्षों में से अगर एक पक्ष की बोतल पहले गिर गई, तो दूसरा पक्ष जीत जाता है.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, श्रीलंका के कलाकारों ने मनमोहक कंडयां नृत्य प्रस्तुत किया, इसका उद्गम श्रीलंका के सिंहली नामक क्षेत्र में हुआ है.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, नेपाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मंजूश्री नृत्य पारंपरिक अनुष्ठान नृत्य में से एक है. बौद्ध कथाओं में इसकी खास जगह है. यह चर्या नृत्य के रूप में भी जाना जाता है. यह बोधिसत्व के सबसे पुराने नृत्यों में से एक है.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान के छात्रों ने पारंपरिक गीत और नृत्य ‘अतान्’ का मोहक ढंग से पेश किया. पश्तो से जन्मा यह नृत्य धीमी गति से शुरू होकर लय के साथ गति में आता है. यह अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रीय नृत्य है.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, छऊ भारत का एक आदिवासी नृत्य है, जो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में लोकप्रिय है. इसके तीन प्रकार हैं सरायकेला, पुरुलिया और मयूरभंज छऊ. पुरुलिया शैली की प्रस्तुति देते कलाकार.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, इस नृत्य समारोह के साथ तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें 1958 से 2003 तक आयोजित सार्क नृत्य समारोह की 169 तस्वीरें शामिल थीं.
सार्क नृत्य महोत्सव, नई दिल्ली
इमेज कैप्शन, भूटान के कलाकारों ने स्वागत गीत और नृत्य की मनोहक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. (सभी तस्वीरें और कैप्शन प्रीती मान)