अमरीका में नरेंद्र मोदी की सिर्फ़ तारीफ़ ही नहीं हो रही है, उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन, चारों ओर नरेंद्र मोदी के मेडिसन स्क्वेयर गार्ड में दिए गए भाषण और उन्हें मिले ज़ोरदार स्वागत की चर्चा है. लेकिन मेडिसन स्क्वेयर में उनके विरोध में भी प्रदर्शन हुए.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में बैनर ले रखे थे जिसमें मोदी को 'अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाला' और 'हत्यारा' तक करार दिया गया. कुछ बैनरों में उनकी तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर से की गई.
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में अंदर मोदी का भाषण चल रहा था और बाहर उनके विरोध में प्रदर्शनकारी नारे भी लगा रहे थे.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि मोदी के नेतृत्व में भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा की भी आलोचना की.
इमेज कैप्शन, इस बैनर में लिखा था, "हम भारत के प्रधानमंत्री पद का सम्मान करते हैं लेकिन हम नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं जो एक फासिस्ट हैं."