देह पर भावनाओं का इजहार

मोदी की अमरीका यात्रा हो या लंदन में चलने वाला टैटू कनवेंशन, देह पर भावनाओं को उकेरना भी अब एक मज़बूत माध्यम है.

मोदी की अमरीका यात्रा, पेंटिंग
इमेज कैप्शन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा का उत्साह इन मॉडल के ऊपर भी दिखा.
मोदी की अमरीका यात्रा, पेंटिंग
इमेज कैप्शन, अहमदाबाद में टैटू आर्टिस्ट जागृति परमार ने इन मॉडलों पर पेंटिंग के सहारे यात्रा की शुभकामनाएं दी.
मोदी की अमरीका यात्रा, पेंटिंग
इमेज कैप्शन, उन्होंने यात्रा के उत्साह को दर्शाने के लिए अपने स्टूडियों में मॉडल की कमर पर लाल किला और व्हाइट हाउस की पेंटिंग बनाई.
टैटू कनवेंशन, लंदन
इमेज कैप्शन, लंदन में इन दिनों टैटू बनवाने की होड़ मची हुई है.
टैटू कनवेंशन, लंदन
इमेज कैप्शन, मौका है दसवें लंदन अंतरराष्ट्रीय टैटू कनवेंशन का.
टैटू कनवेंशन, लंदन
इमेज कैप्शन, कनवेंशन के दौरान लोग अपने शरीर पर हर तरह के टैटू बनवा रहे हैं. इन्होंने तो वैन को ही अपनी बांह पर जगह दे डाली है.
टैटू कंवेंशन, लंदन
इमेज कैप्शन, कनवेंशन के दौरान पिन अप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी.