चिड़ियाघर के विरुद्ध अभियान

जानवरों के अधिकार के लिए लड़ने वालों ने थाईलैंड के चिड़ियाघर में क़ैद जानवरों के पक्ष में अभियान चलाया.

थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, थाईलैंड के पैटा चिड़ियाघर में सुविधाओं की कमी के कारण जानवरों के अधिकार के लिए काम करने वालों ने इसकी आलोचना की है.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, पैटा डिपार्टमेंट स्टोर के छठे और सातवें मंज़िल पर यह चिड़ियाघर स्थित है.
इन दिनों इस चिड़ियाघर में रह रहे एकमात्र गोरिल्ला बुआ नोई को मुक्त कराने का अभियान चल रहा है.
इमेज कैप्शन, इन दिनों इस चिड़ियाघर में रह रहे एकमात्र गोरिल्ला बुआ नोई को मुक्त कराने का अभियान चल रहा है.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, इस अभियान को अभी तक 35,000 समर्थकों का साथ मिल चुका है.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, थाईलैंड के राष्ट्रीय पार्क विभाग के प्रमुख अधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलने को सहमत हो गए हैं.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर में रखे इन दो कछुओं को प्लेक्सीग्लास के दिवार के सहारे अलग-अलग रखा गया है.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, यहां लाल कानों वाला विशिष्ट प्रकार का कछुआ भी रखा हुआ है.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर में एक साथ इकट्ठे हुए फ्लेमिंगो.
थाईलैंड, चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, चिड़ियाघर के एक कोने में अपने पिंजरे में आराम फ़रमाता तेंदुआ.