जब लड़कियाँ 15 साल की हो जाती हैं

ये वो वक्त होता है जब वे यौवन और बचपन की दहलीज पर कहीं खड़ी होती हैं. लेकिन तब क्या होगा जब वे लड़कियां कैंसर से पीड़ित हों.

cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, ये वो वक्त होता है जब लड़कियां यौवन और बचपन की दहलीज पर कहीं खड़ी होती हैं. जब बचपना पूरी तरह गया न हो और जवानी अभी आई न हो.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, लेकिन तब क्या होगा जब वे लड़कियां कैंसर से पीड़ित हों. जाहिर है तब ज़िंदगी के माने कुछ और हो जाएंगे.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, लातिन अमरीकी देशों में लड़कियों के 15 साल के हो जाने पर ‘किनसेनेरा’ उत्सव मनाया जाता है. कुछ जगहों पर इसका धार्मिक रंग भी है.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें मध्य अमरीका के सबसे बड़े देश निकारागुआ की है, जहां किनसेनेरा उत्सव मनाया गया है.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, लेकिन खास बात ये है कि ये लड़कियां ल्यूकीमिया या कैंसर जैसे रोग से पीड़ित हैं.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, कैंसर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का संगठन "मैपानिका" हर साल किनसेनेरा उत्सव का आयोजन करता है. 2014 के इस आयोजन में 44 लड़कियां शरीक हुईं.
cancer quinceanera, 15 साल की कैंसर पीड़ित लड़कियां
इमेज कैप्शन, इन लड़कियों पर उम्र से पहले ही खुद को संभालने की एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. उनमें से सबकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वे इलाज का खर्च ठीक से उठा सकें. मैपानिका पिछले पांच साल से किनसेनेरा उत्सव आयोजित कर रहा है. तस्वीर में निकारागुआ मिलिट्री अकादमी के कैडिट्स के साथ नाचतीं जुड़वां बहनें जो कैंसर की मरीज हैं.