टैंकों पर ख़ड़े ये लोग कौन हैं ?

दुनिया भर से पिछले 24 घंटे की कुछ ख़ास तस्वीरें.

यमन में शिया होसी विद्रोहियों ने अपना कब्ज़ा मज़बूत कर लिया है. कुछ सेना के शिविरों पर भी उनका नियंत्रण हो गया है.
इमेज कैप्शन, यमन में शिया होसी विद्रोहियों ने अपना कब्ज़ा मज़बूत कर लिया है. कुछ सेना के शिविरों पर भी उनका नियंत्रण हो गया है.
हॉन्ग कॉन्ग में हज़ारों की संख्या में छात्रों ने लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया है.
इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग में हज़ारों की संख्या में छात्रों ने लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया है.
तुर्की और इराक़ के बीच अस्थायी तौर पर सीमा बंद करने के विरोध में सुरुक शहर में कुर्द लोग सड़कों पर आ गए थे.
इमेज कैप्शन, तुर्की और इराक़ के बीच अस्थायी तौर पर सीमा बंद करने के विरोध में सुरुक शहर में कुर्द लोग सड़कों पर आ गए थे.
असम की राजधानी गुवाहाटी जहां भारी बारिश के बाद मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया है.
इमेज कैप्शन, असम की राजधानी गुवाहाटी जहां भारी बारिश के बाद मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अगुआई में लोग अभी भी इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में इमरान खान की अगुआई में लोग अभी भी इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईरान और इराक़ के बीच युद्ध की सालगिरह पर मार्च करते ईरान के नौसैनिक. दोनों देशों के बीच 1980 से 1988 तक युद्ध चला था.
इमेज कैप्शन, ईरान और इराक़ के बीच युद्ध की सालगिरह पर मार्च करते ईरान के नौसैनिक. दोनों देशों के बीच 1980 से 1988 तक युद्ध चला था.
ब्रिटेन के शैडो चांसलर एड बॉल्स और विपक्षी पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर उनकी पार्टी जीती तो अर्थव्यवस्था बेहतर हाथों में आएगी.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के शैडो चांसलर एड बॉल्स और विपक्षी पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर उनकी पार्टी जीती तो अर्थव्यवस्था बेहतर हाथों में आएगी.
रॉक ग्रुप पिंक फ्लॉयड ने पिछले दो दशकों में अपना पहला नया अलबम लांच किया है.
इमेज कैप्शन, रॉक ग्रुप पिंक फ्लॉयड ने पिछले दो दशकों में अपना पहला नया अलबम लांच किया है.
अमरीका की रायडर कप गोल्फ टीम पहुंची एडिनबरा एयरपोर्ट पर.
इमेज कैप्शन, अमरीका की रायडर कप गोल्फ टीम पहुंची एडिनबरा एयरपोर्ट पर.