'चीनियों की चहेती' पेंग लियुआन

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन चौदह साल की उम्र से संगीत की तालीम लेने वाली एक लोकप्रिय लोक गायिका हैं.

नई दिल्ली के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंती पेंग लियुआन
इमेज कैप्शन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन एक लोक गायिका भी हैं. इस रूप में वह देश में काफी मशहूर हैं. उन्होंने चीन के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर कई बार लाइव कार्यक्रम किए हैं.
साल 2009 में चीन के राष्ट्रीय दिवस पर कार्यक्रम पेश करती पेंस लियुआन
इमेज कैप्शन, पेंग लियुआन ने चीनी लोक गायन सीखने के लिए 14 साल की उम्र में शानडांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट में दाखिला लिया था.
चीन में जुलाई 2007 में कार्यक्रम पेश करतीं पेंग लियुआन
इमेज कैप्शन, पेंग लियुआन 1980 में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में एक कला-सांस्कृतिक योद्धा के रूप में शामिल हुईं.
अहमदाबाद में पेंग लियुआन का स्वागत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, नव वर्ष के अवसर पर उन्होंने 1983 में पहली बार चाइना सेंट्रल टीवी (सीसीटीवी) पर कार्यक्रम पेश किया. इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.
अहमदाबाद में पेंग लियुआन को कड़े पहनाता एक लोक कलाकार
इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग से उनकी पहली मुलाक़ात 1986 में हुई. उस समय उनका अपने पति से तलाक हो चुका था और वो देश के दक्षिणी प्रांत फ़ूज़ान के जीमेन शहर की डिप्टी मेयर थीं.
नई दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधी पर श्रद्धांजलि अर्पित करतीं पेंग लियुआन
इमेज कैप्शन, कुछ महीने की मेल-मुलाक़ात के बाद शी जिनपिंग और पेंग लियुआन ने सितंबर 1987 में शादी कर ली. उनकी बेटी जी मिंज़े का जन्म 1992 में हुआ.
नई दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधी पर राजघाट पर गांधी की प्रतिमा ग्रहण करते हुए
इमेज कैप्शन, पेंग लियुआन का कम्युनिस्ट पार्टी से हमेशा अच्छे संबंध नहीं रहे. शी जिनपिंग की ही तरह उनके परिवार को भी सांस्कृतिक क्रांति के दौरान काफी परेशान किया गया.
नई दिल्ली में अपने पति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
इमेज कैप्शन, साल 2004 में एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पिता को प्रति क्रांतिकारी घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनके कुछ रिश्तेदार ताइवान की सेना में काम करते थे.
नई दिल्ली के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एक बच्चे को दुलारती हुईं
इमेज कैप्शन, पेंग लियुआन ने 2011 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और शी जिनपिंग जब अपने घर पर होते हैं तो पति-पत्नी के रूप में रहते हैं न कि एक नेता और एक गायक की तरह.
नई दिल्ली में पेंग लियुआन का स्वागत करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
इमेज कैप्शन, पेंग लियुआन ने न्यूयॉर्क, टोकियो और विएना जैसे शहरों में अपने कार्यक्रम पेश किए हैं.