मोदी ने जिनपिंग को 'झूला झुलाया'

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ अहमदाबाद पहुँचे जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.

शी जिनपिंग
इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ भारत के गुजरात प्रांत की राजधानी अहमदाबाद पहुँचे. जिनपिंग तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हयात होटल में जिनपिंग का स्वागत किया.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग साबरमती आश्रम भी गए. यहाँ जिनपिंग ने चरखा भी चलाया.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, जिनपिंग की यात्रा के पहले दिन भारत और चीन ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इनमें चीन के ग्वांगझाऊ और भारत के अहमदाबाद शहरों के निकायों के बीच सहयोग का समझौता भी शामिल हैं.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनपिंग को पारंपरिक छाता भी भेंट किया.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, साबरमती नदी के तट पर जिनपिंग के स्वागत में पारंपरिक नृत्य भी पेश किए गए.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, जिनपिंग ने साबरमती नदी के तट के सौंदर्यकरण का नरेंद्र मोदी के साथ मुआयना भी लिया.
शी जिनपिंग
इमेज कैप्शन, अहमदाबाद में स्वागत के बाद शी जिनपिंग दिल्ली पहुंचेंगे. जिनपिंग के स्वागत में नृत्य करते लोक कलाकार.
शी जिनपिंग और पत्नी पेंग लियुआन
इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन ने गुजरात के कलाकारों के साथ हल्के-फ़ुल्के लम्हें भी बिताए.
शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग को साबरमती तट पर 'झूला भी झुलाया.'
जिनपिंग का विरोध करते तिब्बती युवा.
इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनज़र भारत में रह रहे निर्वासित तिब्बती युवाओं ने प्रदर्शन भी किया.