दिल्ली में 'आलीशान पाकिस्तान'

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

दिल्ली के प्रगति मैदान में आजकल एक ख़ास प्रदर्शनी चल रही है जिसे नाम दिया गया है 'आलीशान पाकिस्तान'. देखिए इस मेले की एक झलक.

आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, दिल्ली के प्रगति मैदान में 11 से 14 सितंबर तक चलने वाली पाकिस्तानी प्रदर्शनी 'आलीशान पाकिस्तान' में पहली बार भारत में 250 से ज़्यादा प्रदर्शकों को स्टॉल लगाने का मौक़ा मिला है.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, हॉल नंबर 14 और 18 में लगी प्रदर्शनी में लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बैट्री वाली गाड़िया चलाईं गई हैं. वैसे तो प्रगति मैदान में एक हॉल से दूसरे में जाने के लिए 'शटल' बस सेवा मौजूद है, लेकिन हॉल के अंदर गाड़ी को पहली बार चलाया जा रहा है.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, 'आलीशान पाकिस्तान' में पाकिस्तान के मशहूर डिज़ाइनर आए हुए हैं. कराची की एरम शेख़ ने बताया कि वो यहां पर अपने सबसे उम्दा डिज़ाइन लेकर आई हैं और उनका इरादा है कि वो किसी भारतीय डिज़ाइनर के साथ यहां भी अपना बुटीक खोलें.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में हाथ की कलाकारी को मुख्य रूप से प्रदर्शित किया गया है. तस्वीर में दिख रही पोशाकें पेशावर सिल्क से बनी हैं और इन पर हाथ का काम किया गया है. इन्हें देख कर आपका मन इन्हें ख़रीदने का ज़रूर करेगा, लेकिन जनाब इन पोशाकों की क़ीमत 1.50 लाख़ रुपए से शुरू होती है.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, इसे आम कपड़ा न समझें! इस कपड़े की क़ीमत है 6000 रुपए मीटर. ये लोग शायद ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आख़िर ये कपड़ा इतना महंगा क्यों है?
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में लगी कुछ स्टॉल्स पर भारी छूट भी है और इसलिए पाकिस्तान के टॉप टेक्सटाइल हाउस में से एक 'बारीज़ी' में ख़रीददारों की भारी भीड़ है. महिलाएं भीड़ का बड़ा हिस्सा हैं क्योंकि पश्मीने की बेहतरीन कलाकारी और छूट वो भी इतनी भारी कहां मिलती है?
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, ऑनिक्स पत्थर से बने इन बर्तनों पर रंग हाथ से भरे गए हैं. पाकिस्तान से लाए गए इन ख़ास बर्तनों की क़ीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है, क्योंकि 10 हज़ार रुपए की तश्तरी में खाना आम लोग नहीं खाते. इन बर्तनों की कीमत का कारण है इन्हें बनाने वाले. प्रदर्शनी में इन्हें लाने वाले अब्दुल का दावा है कि इन्हें बनाने वाले कलाकार उन नक्काशों के वंशज हैं, जिन्होंने ताजमहल बनाया था और अब ये नक्काशी करने वाले लोग बस कुछ ही रह गए हैं.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, 'ये कितने का है?' प्रदर्शनी में आए ग्राहक बार बार ये सवाल पूछ रहे थे क्योंकि यहां बिक रहा सामान बेहद महंगा है. तस्वीर में मोलभाव कर रही परमजीत कौर ने बताया कि मोल भाव करने से भी कोई फ़ायदा नहीं, क्योंकि चीज़ों की क़ीमत लाखों में है और मोलभाव करने के बाद भी कितना कम करवा लेंगे?
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, यह फ़ोन आईफ़ोन से भी महंगा है. यह ऑनिक्स पत्थर से बना है. इस फ़ोन की कीमत है मात्र 1 लाख़ 70 हज़ार रुपए!
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, ऑनिक्स पत्थर की ख़ासियत है कि ये पत्थर सिर्फ़ पाकिस्तान में पाया जाता है और आप इससे बनी कलाकृतियों को बनने के बाद अपने मनपसंद रंगो में रंगवा सकते हैं. लेकिन इन कलाकृतियों की क़ीमत आपके चेहरे के रंगों को उड़ा सकती है जैसे हिनहिनाते इन अश्वों के जोड़ों की क़ीमत 1 लाख़ 20 हज़ार है, यानी 60 हज़ार प्रति कलाकृति.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान से आए मूर्तिकार सज्ज़ाद अली कहते हैं कि मोलभाव की गुंजाइश है, लेकिन अगर आप भारतीय रुपए की जगह अमेरिकी डॉलर में कीमत अदा करें तो आपको आधे दामों पर भी ये कलाकृतियां मिल सकती हैं.
आलीशान पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, मेले में अपनी गाड़ी से जाने की बजाए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें वर्ना गाड़ी की पार्किंग ढूंढ़ने और अपनी गाड़ी के आप तक आने में घंटों लग जाएंगे. पाकिस्तानी प्रदर्शनी होने के कारण यहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं, ऐसे में गाड़ियों को रोके जाने से भारी जाम लग रहा है और निजी वाहनों से आने वाले लोगों को काफ़ी देर इंतज़ार करना पड़ रहा है.