अद्भुत बनावट वाले इबादत स्थल

मध्य पूर्व के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों की बनावट की अद्भुत तस्वीरें देखिए.

नासीर अल-मुल्क मस्जिद
इमेज कैप्शन, ईरान के 23 वर्षीय फोटोग्राफर और भौतिकी के छात्र मोहम्मद दोमीरी ने मध्य पूर्व के इबादत स्थलों की अद्भुत संरचना की तस्वीरें खींची है. शिराज़ में नासीर अल-मुल्क मस्जिद की झलक.
वकील मस्जिद
इमेज कैप्शन, मोहम्मद दोमीरी ने अपनी तस्वीरों में छत, खंभों और रंगीन कांच से बनी खिड़कियों की बनावट को केंद्र में रखा है.
वकील मस्जिद की छत
इमेज कैप्शन, वह अपनी तस्वीरों के बारे में कहते हैं, " मेरी ज़्यादातर तस्वीरें इस तरह से ली गई हैं कि एक ही फोटो में पूरी इमारत का दृश्य आ जाए. "
सैयद मस्जिद, ईसफहान
इमेज कैप्शन, दोमीरी ने तस्वीर लेने के लिए उच्च क्षमता वाले तकनीक का इस्तेमाल किया है ताकि तस्वीर में रोशनी का प्रभाव दिख सके. यह इसफहान के सैय्यद मस्जिद की तस्वीर है.
म्युजिक हॉल, अलीकापु महल, ईसफहान
इमेज कैप्शन, इन इमारतों के अंदर ट्राइपॉड का इस्तेमाल वर्जित है. इसलिए इनके अंदर आम तौर पर फोटोग्राफी की इजाज़त मिलना बहुत मुश्किल है. यह तस्वीर इसफहान में अलीकापु महल के म्युजिक हॉल के छत की है.
 सेहेल सोटान, ईसफाहान
इमेज कैप्शन, दोमीरी का कहना है, "ईरान में कई ऐतिहासिक स्थलें हैं लेकिन उनमें से कुछ मस्जिद के रूप में है हर बड़े शहर में एक भव्य मस्जिद और कई ऐतिहासिक इमारते हैं जिसमें ख़ूबसूरत नक्काशी की हुई है." यह इसफाहान के सेहेल सोटान महल की तस्वीर है.
दौलत अबाद- याज़्ड
इमेज कैप्शन, वह कहते हैं, " हो सकता है इनमें से कुछ ऐतिहासिक इमारतें अगले 20 सालों में नहीं रहें या उसमें बड़ी तब्दीली आ जाए. जब मैं इन तस्वीरों को ले रहा हूँ तो मेरे दिमाग में यह चल रहा कि कैसे इनको सुरक्षित रखा जाएगा और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में लोग इस सुंदरता को देख पाएंगे. "
 शेख लुतफुलाह मस्जिद
इमेज कैप्शन, दोमीरी ने इन तस्वीरों को लेने के लिए शोध में घंटों वक़्त बिताए हैं. उन्होंने फोटो लेने के लिए कई फोटोग्राफी तकनीकों का इस्तेमाल किया. यह शेख लुतफुलाह मस्जिद के गुंबद की तस्वीर है.
वकील बाथहाउस, शीराज़
इमेज कैप्शन, यह शिराज़ स्थित वकील बाथहाउस का दृश्य है.
शाह मस्जिद
इमेज कैप्शन, यह इसफाहान के शाह मस्जिद की तस्वीर है. ये सभी तस्वीरें ईरान में ली गई है.