48 लाख में बिका लिज़ हर्ली का किस

हॉलीवुड अभिनेत्री एलिज़ाबेथ हर्ली उर्फ़ लिज़ हर्ली को किस करने के लिए एक उद्योगपति जूलियन भारती ने 81 हज़ार डॉलर की रकम अदा की.

एलिज़ाबेथ हर्ली
इमेज कैप्शन, मॉडल और हॉलीवुड अभिनेत्री एलिज़ाबेथ हर्ली उर्फ़ लिज़ हर्ली के एक किस को ख़रीदने के लिए कनाडा के रहने वाले भारतीय मूल के उद्योगपति जूलियन भारती ने 81 हज़ार अमरीकी डॉलर यानी क़रीब 48 लाख रुपए खर्च किए.
एलिज़ाबेथ हर्ली
इमेज कैप्शन, ये किस सर एल्टन जॉन के एड्स फ़ाउंडेशन के लिए चैरिटी जुटाने के लिए हुए कार्यक्रम के तहत किया गया. जूलियन भारती तीन बच्चों के पिता हैं. उनका कहना है कि उनकी पत्नी से उन्हें ये किस करने की अनुमति मिल गई थी.
एलिज़ाबेथ हर्ली
इमेज कैप्शन, इससे पहले एलिज़ाबेथ हर्ली का नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न से भी जुड़ा. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.
लिज़ हर्ली
इमेज कैप्शन, शेन वॉर्न से पहले लिज़ हर्ली अभिनेता ह्यू ग्रांट के भी काफ़ी नज़दीक रह चुकी हैं.
एलिज़ाबेथ हर्ली
इमेज कैप्शन, एलिज़ाबेथ हर्ली ने भारतीय मूल के उद्योगपति अरुण नैयर से साल 2007 में शादी भी की थी लेकिन बाद में मतभेद की वजह से दोनों ने 2010 में तलाक ले लिया था.