कश्मीर में बाढ़ का कहर

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. बड़ा इलाका पानी में डूबा है जिससे हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. देखिए तस्वीरें.

जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. श्रीनगर में बाढ़ से प्रभावित एक परिवार ने ट्रक को ही अपना आसियाना बना लिया.
जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राज्य का दौरा करने वाले हैं.
जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, श्रीनगर के बाहरी इलाक़े लासजन में लोग सुरक्षित ठिकानों की तरफ़ जाते हुए.
जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, कश्मीर घाटी में बाढ़ के कारण हज़ारों लोगों को अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थलों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है.
जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, घाटी के क़रीब 400 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और लगातार हो रही वर्षा के कारण स्थिति और ख़राब हो रही है.
जम्मू.कश्मीर में बाढ़
इमेज कैप्शन, सेना, पुलिस एवं राष्ट्रीय आपदा कार्य बल के जवान प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.
बाढ़ में कई पुल, सैकड़ों किलोमीटर सड़कें और बिजली के खंभों और तारें को भारी नुक़सान पहुंचा है.
इमेज कैप्शन, बाढ़ में कई पुल, सैकड़ों किलोमीटर सड़कें और बिजली के खंभों और तारें को भारी नुक़सान पहुंचा है.
पाकिस्तान में बाढ़
इमेज कैप्शन, सीमापार पाकिस्तान में भी मूसलधार बारिश के बाद आई बाढ़ में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तान में बाढ़
इमेज कैप्शन, बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब प्रांत, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगिट-बालटिस्तान के इलाक़े प्रभावित हुए हैं.
पाकिस्तान में बाढ़
इमेज कैप्शन, प्रभावित इलाक़ों से लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है.