'परिधानमंत्री' नरेंद्र मोदी !

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार्य शैली के साथ साथ परिधानों के लिए भी काफी चर्चित हो रहे हैं. देखिए दो दिनों में कितने कपड़े बदले मोदी ने.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार्य शैली के साथ साथ परिधानों के लिए भी काफी चर्चित हो रहे हैं. देखिए दो दिनों में कितने कपड़े बदले मोदी ने.एक तारीख को.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, बीते दो दिनों यानी सितम्बर की पहली और दूसरी तारीख को मोदी के वॉर्डरोब की एक मुकम्मल झलक दिखी. इस तस्वीर में मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे के साथ बंद गले के सूट में.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, हालांकि भारत में बंद गले का सूट राजनीतिज्ञों के बीच सबसे लोकप्रिय फॉर्मल कपड़ों में शुमार किया जाता रहा है. अमूमन धोती कुर्ता पहनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान बंद गले के सूट को तरजीह देते थे. ये तस्वीर टोक्यो के एक प्राइमरी स्कूल में छोटे बच्चों के साथ उनके म्यूज़िक क्लास में ली गई है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, पूरी बांह की कमीज और नेहरु जैकेट में नरेंद्र मोदी. उन पर नजर रखने वाले लोग इस बात को भूले नहीं हैं कि हाल तक सर्द मौसम में भी मोदी आधी आस्तीन के कुर्ते में दिखाई दिया करते थे. जापान की डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष बनरी कैइदा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. तारीख दो सितंबर.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, बात सिर्फ कपड़े की नहीं है. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी बहुत कुछ कह रही है. टोक्यो में यूनिवर्सिटी ऑफ़ सैकरेड हर्ट में संबोधित करते हुए. तारीख दो सिम्बर.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री के ड्रेस सेंस की तारीफ करने वाले लोगों की कमी नहीं है लेकिन उनके आलोचकों की नजर इस बात पर भी रहती है कि वे दिन भर में कितनी बार कपड़े बदल रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मोदी. तारीख एक सितम्बर.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, वे हर मौके पर हर कार्यक्रम के लिए अलग अलग लिबास चुन रहे हैं. पुरानी बात नहीं है जब अतीत में सरकार के एक मंत्री ने संकट काल के दौरान कुछ ही घंटों में कई बार अपने सूट बदले थे और ये विवाद का मुद्दा बन गया था. जापान बिजनेस फोरम के हेडक्वॉर्टर में भाषण देते हुए मोदी. तारीख एक सितम्बर.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, मोदी की जापान यात्रा को दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से अच्छे दिनों की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रमुख ओसामु सुज़ुकी से हाथ मिलाते मोदी. तारीख दो सितम्बर.