जहाँ हर कब्र सुनाती है कहानी...

    • Author, इंदु पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

रोमानिया के एक अजीबोगरीब कब्रिस्तान की हर कब्र आपसे कुछ कहती है.

रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, किसी कब्रिस्तान को ऐसी जगह के तौर नहीं देखा जाता जहाँ आप यूं ही चले जाएँ. लेकिन उत्तर पश्चिमी रोमानिया का मारा मरोश गाँव अलग है. ये गाँव अपनी परंपरागत विशेषताओं के लिए जाना जाता है.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, मारा मरोश के लोगों का मानना है कि मौत जिंदगी का अंत नहीं है बल्कि मौत तो एक नई शुरुआत भर होती है और यही बात मेरी सिमेट्री की इन कब्रों पर बने चित्रों को देखकर समझी जा सकती है.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, मारा मरोश गांव के एक कलाकार की कल्पना का ही रूप है ये कब्रिस्तान जिसका नाम हैं मेरी सिमेट्री.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, इस कब्रिस्तान की कब्रों पर मृतक व्यक्ति का चित्र बना हुआ है. इतना ही नहीं, किसी की कब्र देखकर उस व्यक्ति के पेशे के बारे में जाना जा सकता है. मरने वाले की मौत की वजह भी उसकी कब्र पर लिखी हुई है.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, नीले रंग के बने इन क्रॉस और तरह तरह की तस्वीरों को देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, इन कब्रों पर लिखी इबारत भले ही समझ में न आए पर तस्वीर में दिख रहे इंसान के चेहरे के भाव समझ में आ सकते हैं.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, मेरी सिमेट्री की हर कब्र एक कहानी सुना रही है. कलाकार पत्रास का घर जो इसी गाँव में है, उसे अब म्यूज़ियम बना दिया गया है.
रोमानिया का अद्भुत कब्रिस्तान
इमेज कैप्शन, मूर्तिकार स्तान इओन पत्रास की कल्पना ने इस मेरी सिमेट्री को एक ऐसा जगह बना दिया है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं.