लॉर्ड्स में रखी भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी

    • Author, वंदना
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लंदन

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के इस साल 200 वर्ष पूरे हो गए हैं. भारत का लॉर्ड्स से ख़ास रिश्ता रहा है.

लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान इस साल अपने 200 साल पूरे कर चुका है. देखिए कुछ चुनिंदा तस्वीरें ( तस्वीरें- वंदना, बीबीसी संवाददाता)
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड में भारत की ओर से पहला दौरा 1887 में दर्ज है जब पारसियों की टीम आई थी.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, पारसी टीम के दौरे की तस्वीर लॉर्ड्स म्यूज़ियम में रखी गई है.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, म्यूज़ियम के क्यूरेटर ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह को इंग्लैंड में महानतम बल्लेबाज़ के तौर पर देखा जाता था.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड में भारत के दौरों की कई तस्वीरें लॉर्ड्स में रखी गई हैं.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, 1983 में जीता भारत का विश्व कप भी लॉर्ड्स में देखने को मिल जाएगा.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर हाल ही में सपरिवार लॉर्ड्स के दौरे पर आए थे. उनकी साइन की हुई जर्सी म्यूज़ियम की शान है.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स मैदान बिज़नेसमैन थॉमस लॉर्ड्स ने शुरू किया था लेकिन इसकी जगह तीन बार बदली गई. वर्तमान जगह पर लॉर्ड्स 200 साल से बना हुआ है.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, सीके नायडू और राहुल द्रविड़ के साइन किए हुए बैट म्यूज़ियम में देखे जा सकते हैं.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, शेन वार्न, क्रिस गेल समेत आधुनिक समय के क्रिकेटर खिलाड़ियों से जुड़ा सामान भी लॉर्ड्स में मिल जाएगा.
लॉर्ड्स का मैदान और भारत की विश्व कप ट्रॉफ़ी
इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स म्यूज़ियम में रखे सामान को जुटाने और सहेजने में अच्छी ख़ासी मेहनत लगती है.