स्कॉटलैंड और वेल्स के रंग

ग्लासगो में जारी स्ट्रीट लेवल फोटोवर्क्स प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें.

फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड और वेल्स के फोटोग्राफ़रों के दो समूहों ने मिलकर दोनों देशों की पहचानों को प्रदर्शित किया है. कॉमन ग्राउंड: न्यू डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफ़ी के नाम की ये प्रदर्शनी इन दिनों ग्लासगो के स्ट्रीट लेवल फोटोवर्क्स में चल रही है.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में शामिल स्कॉटिश समूह डॉक्यूमेंट स्कॉटलैंड के चार सदस्यों में एक हैं स्टीफ़न मैकलारेन. वे अपने आस पास मौजूद ख़ुशी और प्रसन्नता के पलों को कैमरे में क़ैद करते रहे हैं.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, जेरमी सटर हिबबर्ट ने उन लोगों पर काम किया है जो सालाना घुड़सवारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, हिबबर्ट बताते हैं कि वे इस घुड़सवारी प्रतियोगिता के शुरू होने के इतिहास के बारे में जानने को लेकर इतने उत्सुक हुए कि इस परंपरा का ही दस्तावेजीकरण करने में लग गए.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड के लानार्कशायर के रेवेंसक्रेग स्टील वर्क्स के गिराए जाने की तस्वीरों को खिंचने के लिए इंडिपेंडेंट अख़बार ने कोलीन मैकफेर्सन को अनुबंधित किया था. तब उन्होंने खुद से फ़ैसला किया था कि वे भविष्य भी आकर इलाक़े की तस्वीरें लेंगे.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, कोलीन मैकफेर्सन ने अपने प्रोजेक्ट फोनिक्स में उनलोगों को भी शामिल किया है जो इस स्टील वर्क्स यूनिट में काम करते थे.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, सोफ़ी जेरार्ड ने उन लोगों को अपने तस्वीरों का विषय बनाया है जो 16 साल की उम्र पूरा होने के बाद पहली बार मतदान में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता को लेकर होने वाले जनमत संग्रह को लेकर वहां के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह मतदान 18 सितंबर, 2014 को होना है.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, वेल्स के संग्रह में चार फोटोग्राफ़रों के काम शामिल हैं. एबी ट्रैयलर स्मिथ ने मोटापे को अपने काम का विषय बनाया है.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, जैक लाथम ने अपने घर के पास ही रहने वाले संगीतकार और अभिनेता इवोर नोवेलो के काम को कैमरे से क़ैद किया है.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, गावेन बर्नार्ड ने उन रेलवे लाइंस को अपने काम का विषय बनाया है, जिन पर अब ट्रेनों का चलना बंद हो चुका है.
फोटो प्रदर्शनी, स्कॉटलैंड, वेल्स
इमेज कैप्शन, जेम्स ओ जेनकिंस ने इंजीनियरिंग और अपने परिवार के इतिहास को अपने काम का विषय बनाया है. यह प्रदर्शनी 19 अक्टूबर, 2014 तक जारी रहेगी.