चलिए भूमध्य सागर के एक टापू पर, जहाँ ये सीढ़ी आपका इंतज़ार कर रही है.
इमेज कैप्शन, चलिए भूमध्य सागर के फ़ोरमेनटेरा द्वीप पर, जहाँ ये सीढ़ी आपका इंतज़ार कर रही है. सीढ़ी का रास्ता कहाँ खुलेगा और आपको कहाँ लेकर जाएगा – ख़ुद ही देखिए!
इमेज कैप्शन, इस सीढ़ी से उतरिए या चढ़िए– दोनों ही तरफ एक अलग दुनिया आपका इंतज़ार कर रही है.
इमेज कैप्शन, ये है एक गुफा, जहाँ उस पार क्या हो रहा है उसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते.
इमेज कैप्शन, अब इस सीढ़ी से ऊपर चलते हैं. जहाँ से एक अलग ही नज़ारा दिखता है.
इमेज कैप्शन, स्वागत है आपका पश्चिमी यूरोप के अंत में. ये है फ़ोरमेनटोरा टापू. भूमध्य सागर में बसे चार बलेरिक टापुओं में से एक. स्पेन के शासन में आने वाला ये टापू एक शांत टूरिस्ट जगह है.
इमेज कैप्शन, इस जगह से अगर 180 डिग्री तक नज़रें घुमाई जाएं तो ऐसा नज़ारा दिखता है. ये दृश्य मोबाइल फ़ोन के कैमरे से लैंडस्केप मोड पर खींचा गया है.
इमेज कैप्शन, फ़ोरमेनटोरा के इस टापू पर बसा है ये लाइटहाउस 'फ़ार दे बर्बेरिया.' इसका निर्माण 1970 में हुआ था. ये लाइटहाउस यहाँ से गुज़रने वाले जहाज़ों और नौकाओं को रात में सिग्नल देने में काम आता है.
इमेज कैप्शन, लाइटहाउस के चारों ओर सूखे पहाड़ की ज़मीन है. इन्हीं पहाड़ों से दिखता है भूमध्य सागर का साफ़ नीला पानी.
इमेज कैप्शन, ये हैं फ़ोरमेनटोरा पर रहने वाली छिपकली. गाढ़े हरे रंग की छिपकली इस टापू का प्रतीक है. दिखने में बेहद डरावनी लगने वाली ये छिपकली ख़तरनाक नहीं है लेकिन इसे देख ड्रैगन की याद आ जाती है.
इमेज कैप्शन, फ़ार दे बर्बेरिया नाम के इस लाइटहाउस पर कई फिल्में और एडवरटाइजिंग कैंपेन फिल्माए गए हैं. इस टापू के मुख्य आकर्षणों में इसे शुमार किया जाता है. सैलानी यहाँ आकर घंटों बैठते हैं. ये एक रोमांटिक टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ से दूर-दूर तक सिर्फ समुद्र दिखता है और दूसरी ओर ये सुंदर लाइटहाउस.