आईआईटी मुंबई का 'नई तकनीक से तैयार बल्ला बहुत हल्का है और इससे गेंदबाज़ों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं'.
इमेज कैप्शन, आईआईटी मुंबई के छात्रों ने क्रिकेट के बल्ले की डिज़ाइन में कुछ बदलाव करके एक नया बैट बनाया है.
इमेज कैप्शन, छात्रों ने इस क्रिकेट बल्ले का नाम 'फ़ॉल्कन ब्लेड' रखा है. तस्वीर में क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले अभिषेक झावेरी इस नए बल्ले की पारंपरिक बल्ले से तुलना करते हुए.
इमेज कैप्शन, छात्रों का दावा है कि नया बल्ला हल्का होगा और इसे हवा में घुमाना बेहद आसान होगा.
इमेज कैप्शन, इतना ही नहीं क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है कि गेंद बल्ले के किनारे को छूती है और फ़ील्डर उसे कैच कर लेते हैं. लेकिन ये नया बल्ला इस लिहाज़ से अलग होगा कि गेंद जब इसके किनारे को छूएगी तो वह उछाल लेने की बजाय नीचे की ओर जाएगी.
इमेज कैप्शन, इस नए क्रिकेट बैट की डिज़ाइन को मैरिलबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंज़ूरी दे दी है. एमसीसी को क्रिकेट के नियम कायदों का अभिभावक माना जाता है.
इमेज कैप्शन, माना जा रहा है कि क्रिकेट बैट 'फ़ॉल्कन ब्लेड' की साल के आखिर में कमर्शियल लॉन्चिंग की जाएगी.