एक रेल चली जाती है...

ट्रेन का सफ़र, खिड़की वाली सीट और प्लेटफ़ॉर्म पर इंतज़ार. कितने एहसास समेटे चलती है एक रेलगाड़ी.

बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, बीबीसी नियमित तौर पर पाठकों की भेजी तस्वीरें प्रकाशित करता रहता है. ये तस्वीरें एक तयशुदा थीम पर होती हैं. और इस बार के एल्बम की थीम है 'रेलवे'. ये तस्वीर भेजी है फकरुल इस्लाम ने. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एयरपोर्ट स्टेशन का एक दृश्य.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एमा क्रॉम्बी इस तस्वीर के बारे में कहती हैं लंदन में मेट्रोपॉलिटन लाइन के बार्बिकन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पसरी सफेद रोशनी और सिग्नल के लाल रंग ने इस फोटो को खास बना दिया है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भारत के बंगलौर शहर से प्रेमराज ने भेजी है. वह कहते हैं कि रेल के सफर में एक व्यक्ति अपने स्टेशन का इंतजार कर रहा है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, टॉनी एबट ने ये तस्वीर केंट से भेजी है. वे कहते हैं कि नैरो गेज की ये रेल सेवा नियमित तौर पर चलाई जाती है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, मार्टिन टैटम बताते हैं कि ये रेल इंजन अब डरहम काउंटी के रेल म्यूज़ियम की शोभा बढ़ा रहे हैं.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, उते विहलर उस वक्त मोज़ाम्बिक में थे जब उन्होंने ये तस्वीर ली थी. वे कहते हैं कि एक सफ़र के दौरान वे तीन घंटे में कोई 55 बार रेलवे लाइन से होकर गुजरे होंगे और कई बार ऐसे साइन बोर्ड देखे लेकिन एक भी ट्रेन नहीं देखी.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, शशांक पेशावरिया ने ये तस्वीर टॉन्टन से माइनहेड जाते वक्त समरसेट में ली थी.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, एंडी बैकेट कहते हैं कि सफर के दौरान ठहरकर थोड़ा सुस्ताते हुए.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, माइकल वार्डसेल कहते हैं कि भाप से चलने वाला ये इंजन अपनी पूरी ताकत और रफ्तार के साथ जा रहा है.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, मॉन्ट्रियल बोटैनिकल गार्डन की ये तस्वीर लिंका ने भेजी है. पहली नज़र में ये किसी रेलवे लाइन का एहसास कराते हैं.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, हुआन विल्लारियल बताते हैं कि बोगोटा से जा रही एक ट्रेन को क्रिसमस के मौके पर सजा दिया गया था.
बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरें
इमेज कैप्शन, और ये आखिरी तस्वीर एडी डॉड ने भेजी है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक टेडी बियर और एक बक्सा. मालूम पड़ता है कि जैसे ट्रेन का इंतजार कर रहा हो.