बिहारः छोड़ आए वो गलियाँ

उत्तरी बिहार में बाढ़ का ख़तरा अभी टला नहीं है इसलिए लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर रहे हैं. तस्वीरों में देखिए वहाँ की स्थिति.

उफ़नती कोसी नदी
इमेज कैप्शन, बिहार के सहरसा ज़िले में कोसी नदी उफ़ान पर है और बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है. (सभी तस्वीरेंः नीरज सहाय)
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, बाढ़ के ख़तरे से निपटने के लिए ज़िले में तटबंधों पर अस्थायी शिविर बनाए जा रहे हैं.
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, कई जगह प्रशासन ने शिविर बनाए हैं लेकिन लोग खुद भी अपने अस्थायी आशियाने बना रहे हैं.
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने की अपील की है और अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायज़ा ले रहे हैं.
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, स्कूलों और कॉलेजों को शिविर में बदल दिया गया है. सहरसा ज़िले में इस तरह के 28 राहत शिविर बनाए गए हैं.
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, लोग मवेशियों समेत राहत शिविरों के लिए कूच कर रहे हैं. हालांकि खाना, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था को लेकर वे आशंकित हैं.
सहरसा बाढ़
इमेज कैप्शन, तटबंधों पर अस्थायी टेंटों में लोग अपने बच्चों और पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं जहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं.