ये तूफ़ान की आहट तो नहीं

देखिए इस बार की नेशनल जियोग्राफ़िक ट्रैवलर प्रतियोगिता की विजेता तस्वीरें.

द इंडिपेंडेंस डे, मार्को कोरोसेक
इमेज कैप्शन, अमरीका के कोलोराडो के जूल्सबर्ग में तूफ़ान की ये तस्वीर मार्को कोरोसेक ने ली थी. मार्को स्लोवेनिया के रहने वाले हैं. इस तस्वीर को 2014 की नेशनल जियोग्राफ़िक ट्रैवलर फ़ोटो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तस्वीर चुना गया. इस प्रतियोगिता में 18,000 से ज़्यादा प्रविष्टियां थीं. इस फ़ोटो को 'द इंडिपेंडेंस डे' नाम दिया गया है क्योंकि मार्को को इसे देखकर 1996 में रिलीज़ हुई इसी नाम की फ़िल्म की याद आई थी.
मिया शियारिम, जेरूसलेम, इसराइल एग्निज़्का, ट्रैज़्यूस्का
इमेज कैप्शन, पोलैंड की एग्निज़्का ट्रैज़्यूस्का को दूसरा पुरस्कार मिला. वो कहती हैं, “पहली बार मिया शियारिम, जेरूसलेम के बेहद रूढ़िवादी इलाके, में ये फ़ोटो लिया गया. इस फ़ोटो में नव विवाहित आरोन और रिवकेह को उनकी शादी के ठीक बाद देखा जा सकता है. उनकी शादी उनके परिवारों ने तय की थी. उनकी उम्र 18 साल है. दोनों सहमति देने के लिए बस एक बार मिले; तब से उन्हें मिलने या बात करने की इजाज़त नहीं थी."
डाइवर इन मैजिक किंगडम, मार्क हेन्यूर
इमेज कैप्शन, तीसरा स्थान मिला है 'डाइवर इन मैजिक किंगडम' नाम के इस फ़ोटो को. इसे जिनेवा के मार्क हेन्यूर ने लिया था. वो बताते हैं, "ग्रीन लेक ऑस्ट्रिया के ट्रैगॉस में है.बसंत में बर्फ़ पिघलने से झील का जल स्तर करीब 10 मीटर बढ़ जाता है. ऐसा सिर्फ़ कुछ हफ़्तों के लिए होता है लेकिन ये पेड़ों और चारागाहों को ढक लेता है. नतीजा होता है ये जादुई नज़ारा."
लाइट सोर्स, मार्सेलो कास्त्रो
इमेज कैप्शन, लाइट सोर्स नाम की ये तस्वीर मार्सेलो कास्त्रो ने ली थी. वो बताते हैं, "एक युवा संन्यासी को बर्मा को पुराने बागान में किताब पढ़ने के लिए बिलकुल ठीक प्रकाश का स्रोत मिला."
एंड ऑफ़ द वर्ल्ड, शॉन हैकर टेपर
इमेज कैप्शन, शॉन हैकर टेपर को भी इनाम मिला है. वो बताते हैं, "ये फ़ोटो इक्वाडोर के बानोस में 'एंड ऑफ़ द वर्ल्ड' झूलों में लिया गया जिसमें एक आदमी माउंट टुंगराहुआ ज्वालामुखी को फूटते हुए देख रहा है. ज्वालामुखी एक फ़रवरी 2014 को फूटा. फ़ोटो लेने के कुछ मिनट बाद हमें राख के बादलों की वजह से इलाके को खाली करना पड़ा था."
अ वेल अर्न्ड रेस्ट इन द सहारा, इवान कोल
इमेज कैप्शन, इवान कोल बताते हैं, "हमने हमारे तुआरेग गाइड मूसा मशेर की ये तस्वीर सहारा रेगिस्तान के सबसे बड़े रेत के टीले तिन-मर्ज़ूगा की चोटी पर ली थी. जो दक्षिण अल्जीरिया के तदरात इलाके में है." वो आगे बताते हैं, "मूसा टीले की चोटी पर हमारा इंतज़ार करते हुए आराम कर रहे थे. हमें दौड़ते हुए, फ़िसलते हुए और कूदते हुए उतरने में सिर्फ़ 10 मिनट लगे."
डिवाइन मेकओवर, महेश बालसुब्रमण्यम
इमेज कैप्शन, "डिवाइन मेकओवर" नाम का ये फ़ोटो तमिलनाडु के कावेरीपट्टीनम गांव में महेश बालसुब्रमण्यम ने लिया. ये तस्वीर मयाना सूरा थिरुविझा उत्सव की है जो हर साल मार्च में महाशिवरात्रि के एक दिन बाद होता है.
लेडीज़ इन वेटिंग बाय सूसी स्टर्न
इमेज कैप्शन, लेडीज़ इन वेटिंग नाम के इस फ़ोटो को लेने वाली सूसी स्टर्न बताती हैं, "मैं लंदन के बरो बाज़ार में घूम रही थी तभी मुझे सफेद कपड़े पहने ये चार युवा महिलाएं दिखाई दीं, जो आइस्क्रीम खा रही थीं और दुकानदार उन्हें देख रहा था. वो दुल्हन थीं या दुल्हन की सहेली? ये मुझे नहीं पता. लेकिन वो एक ख़ास दिन का लुत्फ़ उठा रही थीं."
फ़ॉगी, स्माल टाउन, डुओवेन शेन
इमेज कैप्शन, डुओवेन शेन ने 25 दिसंबर 2013 को ये तस्वीर चेक गणराज्य के छोटे से शहर सेस्की क्रमलोव के एक कोने पर बने किले से ली थी.
हॉर्स एट दर डेविल्स नकल्स, बैरॉन इंग्स
इमेज कैप्शन, बैरॉन इंग्स को लेसोथो के सहलाबथेबे राष्ट्रीय उद्यान में एक घोड़े की इस तस्वीर के लिए पुरस्कार मिला है. अन्य तस्वीरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं. www.travel.nationalgeographic.com/travel/traveler-magazine/photo-contest/2014