नेपाल यात्रा के दूसरे और आख़िरी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे. देखिए तस्वीरें.
इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नेपाल यात्रा के दौरान राजधानी काठमांडू के मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने श्रावण अष्टमी के मौक़े पर क़रीब 45 मिनट तक पूजा अर्चना की.
इमेज कैप्शन, मंदिर में पूजा के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ''आज पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के बाद मैं काफ़ी धन्य महसूस कर रहा हूं.''
इमेज कैप्शन, नेपाल यात्रा के दूसरे और आख़िरी दिन नरेंद्र मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए. काठमांडू का पशुपतिनाथ मंदिर पांचवीं सदी में बनाया गया था.
इमेज कैप्शन, काठमांडू से तीन किलोमीटर दूर देवपाटन गांव में बागमती नदी के किनारे मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर को नरेंद्र मोदी ने ढाई हज़ार किलोग्राम चंदन की लकड़ी भेंट की.
इमेज कैप्शन, डेढ़ सौ पुजारियों ने नरेंद्र मोदी की पूजा संपन्न कराई. पुजारियों के मुताबिक़ मोदी ने रुद्राभिषेक किया और पंच अमृत स्नान किया.
इमेज कैप्शन, मंदिर से निकलने के बाद मोदी रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दिए. विज़िटर्स बुक में नरेंद्र मोदी ने लिखा मंदिर 'अद्वितीय' है.
इमेज कैप्शन, विज़िटर्स बुक में मोदी ने लिखा - ''पशुपतिनाथ मंदिर और वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर एक ही हैं. मैं भावुक हूं और मेरी प्रार्थना है कि पशुपतिनाथ का आशीर्वाद जो भारत और नेपाल को एकसूत्र में पिरोता है, दोनों देशों के लोगों पर बना रहे.'
इमेज कैप्शन, मोदी के आगमन से ख़ुश शिवसेना की नेपाल इकाई के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके स्वागत में मौजूद थे.
इमेज कैप्शन, नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर शिव के पशुपति स्वरूप (सभी प्राणियों के देवता) को समर्पित है. यहां भारत और दुनियाभर से हज़ारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर में कई पुजारी भारतीय होते हैं.