एक था मालीण !

भूस्खलन ने महाराष्ट्र के मालीण गांव में लगभग कुछ नहीं छोड़ा. मलबा पूरे गांव को लील गया. इस त्रासदी को बयां करती कुछ तस्वीरें.

मालीण गांव
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र में पुणे के पास मालीण गांव में बुधवार की सुबह काल बनकर आई और देखते ही देखते पूरा गांव मिट्टी और कीचड़ में दब गया. (सभी तस्वीरें और आलेख: उमा धनवाते)
मालीण गांव
इमेज कैप्शन, अब तक हादसे में 70 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन जल्द से जल्द शवों के अंतिम संस्कार के इंतज़ाम में जुटा है.
मालीण गांव
इमेज कैप्शन, जिन लोगों के परिजन इस हादसे में मारे गए हैं और घर ध्वस्त हो गए हैं, उनके लिए नई ज़िंदगी शुरू करना एक बड़ी चुनौती होगी.
मालीण गांव हादसा
इमेज कैप्शन, यहाँ से गुज़र रहे लोगों को सहसा ही इस भीषण आपदा पर यक़ीन नहीं हो पा रहा है. वैसे इस हादसे की ख़बर सबसे पहले प्रशासन को रोडवेज बस के एक ड्राइवर ने ही दी.
मालीण गांव
इमेज कैप्शन, गांवों के बहुत से लोगों का इस आपदा में काफ़ी कुछ तबाह हो गया है. इस त्रासदी के बाद अपने बच्चे के साथ मलबे को निहारती महिला.
मालीण गांव हादसा
इमेज कैप्शन, हादसा धिंबे डैम से 40 किलोमीटर दूर हुआ. घटनास्थल की ओर बढ़ रहे मीडिया और अन्य लोगों को नियंत्रित करती ट्रैफ़िक पुलिस.